Homemade Pack: चेहरे की डलनेस 1 बार में ही हो जाएगी गायब
punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 11:20 AM (IST)
चंदन का इस्तेमाल सदियों से पूजा ही नहीं बल्कि खूबसूरती निखारने के लिए भी होता आ रहा है। प्राकृतिक औषधीय गुणों से भरपूर चंदन का इस्तेमाल चेहरे की डलनेस से लेकर कील-मुंहासों, टैनिग, एजिंग की समस्या को दूर करता है। चलिए जानते हैं कि किस तरह चंदन का इस्तेमाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है।
सामग्री:
चंदन - 1/2 चम्मच
शहद - 1/2 चम्मच
गुलाबजल - 1 चम्मच
बनाने का तरीका:
बाउल में इन तीनों चीजों को मिक्स कर लें। अगर आपको शहद या गुलाबजल सूज नहीं करता तो आप इसमें दूध मिला सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करें। फिर पैक से चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करें। अब इसकी एक मोटी लेयर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
आप इस पैक का इस्तेमाल रोज कर सकते हैं। इससे कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा लेकिन अगर आपके पास समय नहीं है तो कम से कम हफ्ते में 3 बार यह पैक लगाएं। मगर इस बात का ख्याल रखें कि पैक लगाने के बाद कोई भी मेकअप या फेसवॉश व साबुन का यूज ना करें। आप चाहें तो इसे फुल बॉडी के लिए भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए नहाने से 5 मिनट पहले यह पैक लगा लें और फिर स्नान करें।
किन लोगों को करना चाहिए इस्तेमाल...
. यह स्किन से धूल-मिट्टी निकालकर डलनेस दूर करता है और स्किन पर ग्लो लाता है।
. अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
. इसके अलावा ड्राई स्किन के लिए यह पैक बैस्ट है।
. यह पैक कील-मुंहासों की समस्या दूर हो जाती है।
. इससे आप झुर्रियां, झाइयां, ढीली स्किन जैसी समस्याओं से बची रहेंगी।