Cupid Pizza से बनाएं अपने पार्टनर का वैलेंटाइन डे स्पेशल, नोट करें ये आसान रेसिपी
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 11:58 AM (IST)

वैलेंटाइन डे का दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच क्यों न कुछ स्पेशल बनाकर अपने प्यार का इजहार किया जाए। आज हम आपके लिए स्पेशल क्यूपिड पिज्जा की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर से वेलेंटाइन डे पर प्यार जता कर उनको स्पेशल फील करवा सकती हैं। आइए जानते हैं ये आसान रेसिपी..
सामग्री
पिज्जा बेस- 1
मोजरेला चीज- 150 ग्राम
बारीक कटा टमाटर- 1
बारीक कटा प्याज- 1
अपनी मन-पसंद की अन्य सब्जियां
टोमेटो कैचअप- आवश्यकतानुसार
विधि
1. पिज्जा बेस को शेप कटर की मदद से दिल के आकार में काट लें।
2. पिज्जा के पूरे बेस पर टोमेटो कैचअप को अच्छी तरह से फैला दें।
3. बारीक कटा प्याज और टमाटर उसके ऊपर डालें।
4. आप पिज्जा में अपनी पसंद की अन्य सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न आदि डाल सकती हैं।
5. सबसे ऊपर कद्दूकस किया मोजारेला चीज डालें।
6. 20 मिनट तक इस पिज्जा को ओवन में पकाएं।
7. आप चाहें तो इसे ऑरिगेनो से भी गार्निश कर सकती हैं।
8. मस्टर्ड सॉस के साथ गर्मागर्म पार्टनर को सर्व करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हंगरी, पुर्तगाल सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

भारत और इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई

कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी