CBSE 2020: शिक्षक घर पर ही करेंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक
punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 09:03 AM (IST)
कोरोनावायरस के कारण 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं बीच में अधूरी रह गई थी जिसके बाद हालात को देखते हुए सभी बचे शेष एग्जाम को रोक दिया गया था लेकिन हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि इन सभी बच्चों के एग्जाम 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में होगें वहीं साथ ही हाल ही में उन्होंने ये भी बताया कि परीक्षा की कॉपी शिक्षक कैसे चैक करेंगें।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शिक्षक अपने घरों पर ही करेंगें। इतना ही नही उन्होंने ये भी बताया कि CBSE परीक्षा मूल्यांकन के लिए 3,000 स्कूलों को 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है।
एचआरडी मंत्री ने बताया कि 10वीं, 12वीं के लिए जिन विषयों की बोर्ड परीक्षा पहले हो चुकी है, उनकी 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर पर भेजी जाएंगी।
3000 CBSE schools in the country have been selected as evaluation centres. From these centres, more than 1.5 crore answer sheets will be sent for evaluation to the homes of teachers. This process will be completed in approx 50 days: Union HRD Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank pic.twitter.com/BxDM2YlrLp
— ANI (@ANI) May 9, 2020
उन्होंने आगे बताया कि देश भर में CBSE से संबंधित तीन हजार स्कूलों की पहचान मूल्यांकन केंद्र के रूप में की गयी है और उन्हें मूल्यांकन कार्य के लिए विशेष अनुमति दी जाएगी। 3,000 स्कूलों से ये उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षकों के घरों तक पहुंचायी जाएगी और कल से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 50 दिनों में पूरी हो जाएगी।