जन्म के तुरंत बाद शिशु को कौन-कौन सी वैक्सीन लगती है और ये क्यों होती हैं जरूरी
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 04:27 PM (IST)

नारी डेस्क: अक्सर आपने देखा होगा कि जब किसी शिशु का जन्म होता है तो डॉक्टर उसे तुरंत मां या परिवार को नहीं सौंपते। पहले मेडिकल स्टाफ शिशु का वजन करता है, कुछ जरूरी वैक्सीन लगाई जाती हैं और कुछ जरूरी टेस्ट किए जाते हैं। यह सब इसलिए किया जाता है ताकि नवजात शिशु को शुरुआत से ही बीमारियों से बचाया जा सके। नए माता-पिता अकसर पूछते हैं कि शिशु को जन्म के तुरंत बाद कौन-कौन सी वैक्सीन दी जाती हैं और ये क्यों जरूरी हैं। आइऐ जानते है
जन्म के तुरंत बाद वैक्सीनेशन क्यों जरूरी होता है?
जन्म के समय शिशु का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है। ऐसे में वह आसानी से संक्रमण और गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है। वैक्सीनेशन से न सिर्फ बीमारियों से सुरक्षा मिलती है, बल्कि शिशु का इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनता है।
जन्म के तुरंत बाद दी जाने वाली 3 जरूरी वैक्सीन
बीसीजी (BCG) वैक्सीन: यह वैक्सीन ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) से बचाने के लिए दी जाती है। नवजात शिशु के फेफड़े और इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होते हैं, इसलिए टीबी का खतरा अधिक होता है। बीसीजी वैक्सीन उन्हें इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षा देती है। BCG वैक्सीन जन्म के तुरंत बाद दी जाती है।
हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) वैक्सीन: यह वैक्सीन शिशु को हेपेटाइटिस बी वायरस से बचाती है, जो मुख्य रूप से लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। यह वायरस मां से शिशु में जन्म के समय ही पहुंच सकता है। हेपेटाइटिस बी वायरस लिवर कैंसर और सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। हेपेटाइटिस बी वैक्सीन जन्म के 12 घंटे के भीतर देनी जरूरी होती है।
पोलियो वैक्सीन (Oral Polio Vaccine - OPV)|: यह वैक्सीन शिशु को पोलियोमाइलाइटिस नाम की बीमारी से बचाती है। पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो बच्चों को लकवा तक पहुंचा सकती है। इससे शारीरिक विकास रुक सकता है और मांसपेशियों को नुकसान हो सकता है। पोलियो की पहली खुराक जन्म के तुरंत बाद दी जाती है और बाद में समय-समय पर दोहराई जाती है।
ये भी पढ़े: माता-पिता की एक गलती से टूटा बच्ची का हाथ, डॉक्टर बोले- ऐसा करना पड़ सकता है भारी
वैक्सीनेशन क्यों है इतना जरूरी?
जन्म के समय शिशु का शरीर बहुत नाजुक होता है। वैक्सीन उन्हें वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाती है। बचपन में दी गई वैक्सीनें सिर्फ कुछ समय के लिए नहीं, बल्कि पूरे जीवन के लिए कई बीमारियों से सुरक्षा देती हैं।
नए माता-पिता क्या करें?
अगर आप नए पेरेंट्स हैं और वैक्सीनेशन को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें। शिशु का समय पर टीकाकरण कराना उसकी सेहत के लिए पहला और जरूरी कदम है। जन्म के तुरंत बाद शिशु को दी जाने वाली BCG, हेपेटाइटिस बी और पोलियो वैक्सीन बेहद जरूरी होती हैं।
ये वैक्सीनें शिशु को गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाती हैं और उसके शरीर को मजबूत बनाती हैं। हर माता-पिता को यह जानकारी जरूर होनी चाहिए ताकि शिशु को जीवन की शुरुआत से ही बेहतर सुरक्षा मिल सके।