कभी बरसाए थप्पड़, कभी घसीटे बाल... इंजीनियर बहू ने सास को दौड़ा- दौड़ा कर मारा, वायरल हुआ वीडियो
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:08 AM (IST)

नारी डेस्क: आज कल के जमाने में तो इंसान अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। माता- पिता जिस बेटा- बहू को अपने बुढ़ापे का सहारा समझते हैं, अब वही उनकी जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। गाजियाबाद में कुछ ऐसा ही देखने को मिला यहां एक बहू ने अपनी सास के साथ जो किया वह बेहद दर्दनाक है। इंजीनियर बहू की इस शर्मनाक हरकत ने सभी कौ हैरान कर दिया है।
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में एक बुजुर्ग महिला को उनकी बहू ने दौड़ा- दौड़ा कर मारा। अगर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने ना आता तो इसके बारे में किसी को पता ही नहीं चलता। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि आरोपी महिला अपनी मां के साथ मिलकर अपनी सास पर अत्याचार कर रही है। पहले वह बुजुर्ग सास को गालियां देती है जब मन नहीं भरता तो उन पर थप्पड़ बरसा देती है।
हद तो तब हो गई जब इस जालिम बहू ने सास को फर्श पर गिराकर पीटा, उसने पहले बुजुर्ग के पहले बाल पकड़े और फिर पैर पकड़कर घसीटा। आरोपी महिला साफ्टवेयर इंजीनियर है और पहले चंडीगढ़ में जॉब करती थीं, लेकिन एक साल से वर्क फ्राॅम होम चल रहा है तो वह घर से ही काम कर रही है। उसके पिता पुलिस मे हैं जिसके चलते बुजुर्ग महिला की सुनवाई नहीं होरही थी।
पिछले 6 दिन से पीड़ित सास ससुर पुलिस से गुहार लगा रहे हैं, जब घटना का सीसीटीवी वायरल हुआ तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। महिला के ससुर ने शिकायत में कहा- हमारा बेटा गृह क्लेश के कारण घर नहीं आता और गुरुग्राम में ही रह रहा है। उन्होंने बताया- पहले तो बहू ने सास को पीटा, फिर मुझे भी मारने के लिए दौड़ी। उसके हाथ में चाकू था, यदि मैं छिपकर जान नहीं बचाता तो मेरे साथ भी अनहोनी हो सकती थी।