ऑफिस में दारू पियो, ज्यादा चढ़ने पर छुट्टी भी लो...  इस कंपनी में Employees  को मिलती है पूरी ऐश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:10 PM (IST)

नारी डेस्क: जहां दुनिया इस बात पर बहस कर रही है कि क्या 70+ घंटे काम करना उचित है या हाइब्रिड नीति अधिक "कर्मचारी-अनुकूल" है तो वहीं जापान की एक आईटी कंपनी कार्यस्थल की रूढ़िवादिता को तोड़ रही है। यह कंपनी अपने नए कर्मचारियों को लुभाने के लिए मुफ्त शराब और हैंगओवर के लिए छुट्टी दे रही है। अब सोशल मीडिया यूजर्स इस कंपनी के फैसले पर अलग-अलग राय दे रहे हैं।


यह भी पढ़ें: कम पानी पीने की आदत आपकी Kidney के लिए खतरनाक


द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी कंपनियां जहां वेतन बढ़ा रही हैं, वहीं छोटी कंपनियां जो ज्यादा वेतन नहीं दे सकतीं, वे इसके बजाय कुछ दूसरे तरह-तरह की छुट्टियों का लाभ दे रही हैं। ओसाका स्थित एक तकनीकी कंपनी ट्रस्टरिंग ने अपने कार्यस्थल पर स्टाफ को आकर्षित करने के लिए कई तरह के असामान्य अवकाश विकल्प पेश किए हैं। यहां कर्मचारी हैंगओवर के लिए अब छुट्टी ले सकते हैं।  इतना ही नहीं यहां पर बॉस खुद शराब लेकर आता है और अपने नए कर्मचारियों को सर्व करता है।
 

यह भी पढ़ें: इस Auto Driver की दर्दभरी कहानी सुन पसीज जाएगा दिल
 

इसके अलावा नशे के दौरान कर्मचारी काम करने देर से भी आ सकते हैं वो भी बिना किसी सवाल जवाब के।  इससे कर्मचारियों को आराम करने और तरोताजा महसूस करते हुए काम पर लौटने का मौका मिलता है। एक कर्मचारी, जो पिछली रात शराब पीने के बाद दोपहर को कार्यालय पहुंचा, उसने कहा कि अतिरिक्त आराम से प्रोडक्टिविटी में काफी सुधार हुआ।
 

यह भी पढ़ें: शराब पीने की बेहद शौकीन है गोविंदा की पत्नी


एक महिला कर्मचारी ने बताया कि- " 'हैंगओवर लीव' ट्रिक का इस्तेमाल किया है, इसलिए मैं 12 बजे काम पर वापस जा सकती हूं, आप 2 या 3 घंटे और सो सकते हैं और फिर साफ दिमाग के साथ काम पर वापस आ सकते हैं, मुझे लगता है कि इससे मुझ मे और ज्यादा स्किल्स आ जाएंगी"। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- इस कंपनी का ऑफर लेटर मुझे भी चाहिए। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शुरू में सारी मलाई खिलाकर सारा खून बाद में चूस लेंगे ये कंपनी वाले. हर जगह यही हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static