अपराजिता के फूल करेंगे मालामाल! बस Dussehra के दिन कर लें इनसे ये उपाय
punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 05:19 PM (IST)
हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का बहुत महत्व है। 9 दिनों तक माता रानी के 9 अलग रूपों की पूजा करने के बाद आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि में दशहरा मनाया जाता है। ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का एक प्रतीक है। बता दें इन दिनों में कुछ उपाय करने से माता रानी की कृपा बरसती है और तिजोरी धन से भर जाती है। मान्यता है कि दशहरे के शुभ अवसर पर अपराजिता के फूल लगाने शुभ होते हैं, इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। आइए आपको बतात हैं अपराजिता के फूल से करे जाने वाले उपाय....
नहाने का पानी में डालने से खुल जाएंगे भाग
मान्यता है कि अगर नहाने के पानी में 5 अपराजिता के फूल डालकर उस पानी से नहाया जाए तो किस्मत चमक जाती है।
नकारात्मकता होती है दूर
अपने घर और अपने आप से नकारात्म ऊर्जा को दूर करने के लिए बस किसी बर्तन में अपराजिता के फूल को डालकर ईशान कोण में रख दें। घर के सभी क्लेश और समस्याएं दूर हो जाएंगी।
तिजोरी में रखना से है शुभ
मान्यता है कि तिजोरी में 4 से 5 फूलों को रखने से, धन से तिजोरी भरी रहती है। बता दें अपराजिता के फूलों को शिवलिंग पर चढ़कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है।
श्री यंत्र
मां लक्ष्मी को भी आप दशहरे पर प्रसन्न कर सकते हैं। इसके लिए घर पर श्री यंत्र स्थापित करें और उसके आसपास अपराजिता के फूलों को रखें।