ड्राई स्किन और स्कैल्प की खुजली को दूर करें बकरी का दूध

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 12:41 PM (IST)

बकरी के दूध के फायदे : स्कैल्प की खुजली हो या फिर ड्राई स्किन, ये दो समस्याएं ऐसी हैं जो आम सुनने और देखने को मिलती है। इन दोनों समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग बहुत से नुस्खों या फिर ब्यूटी ट्रिटमेंट को भी अपनाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें ज्यादा कोई फर्क नजर नहीं आता। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो आपकी स्कैल्प की खुजली और ड्राई स्किन की समस्या से जल्दी राहत दिलाने में मदद करेगा।  ड्राई स्किन से है परेशान, लगाएं ये 5 फेसपैक

 

जी हां, आज हम बात कर रहे है बकरी के दूध की। बकरी का दूध स्किन का pH लेवल मैंटन करने के साथ इसका टेक्सचर भी बनाए रखता है। इसके अलावा इसमें सेलेनियम, विटामिन ए और बी मौजूद होते हैं जो स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं। 


स्कैल्प की खुजली़


सबसे पहले बकरी का दूध अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें।
उसके बाद बालों को 10 मिनट के लिए ऐसी ही रहने दें।
10 मिनट बाद बालों को पानी से धोकर शैंम्पू की मदद से साफ कर लें।  रूखी त्वचा को 2 दिन में मुलायम बनाएं यह मास्क


ड्राई स्किन

इसके लिए भी सबसे पहले बकरी का दूध अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें।
उसके 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static