सफेद कोट में छिपा दरिंदा: नशीली दवाओं के बदले डॉक्टर करता था महिला मरीजों से यौन संबंध की मांग
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:56 AM (IST)

नारी डेस्क: अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर पर ऐसे संगीन आरोप लगे हैं, जिसने लोगों का भरोसा पूरी तरह तोड़ दिया। डॉ. कालरा, जो न्यू जर्सी के सेकॉसस में रहते हैं, पर आरोप है कि उन्होंने महिला मरीजों को नशीली दवाएं देकर उनका यौन शोषण किया और बदले में Oral और Anal सेक्स जैसी आपत्तिजनक मांगें कीं। डॉक्टर के क्लिनिक को पीड़ित महिलाओं ने 'हॉरर क्लिनिक' का नाम दिया है, जहां उन्हें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण का सामना करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?
डॉ. कालरा पर आरोप है कि वे बिना जरूरत के शक्तिशाली नशीली दवाएं जैसे कि ऑक्सीकोडोन (Oxycodone) मरीजों को देते थे और बदले में उनसे यौन संबंध की मांग करते थे। 2019 से 2025 के बीच उन्होंने 31,000 से भी ज्यादा दवाओं के नुस्खे लिखे, जो मेडिकल नियमों का खुला उल्लंघन है। कई बार तो उन्होंने उन मरीजों को भी दवा लिखी, जो जेल में बंद थे और जिनसे वह कभी मिले ही नहीं।
अब तक क्या कार्रवाई हुई?
अदालत ने डॉ. कालरा को घर में नजरबंद (House Arrest) कर दिया है। उन पर 5 गंभीर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं जिनमें 3 अवैध दवा वितरण और 2 स्वास्थ्य धोखाधड़ी से जुड़े हैं। उन्हें मेडिकल प्रैक्टिस करने और दवाइयां लिखने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक नायाब सितारा: अमिताभ को 'डॉन' बनाने वाले डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
पीड़ित महिलाओं का बयान
डॉक्टर के पूर्व कर्मचारियों और कई महिला मरीजों ने खुलासा किया कि डॉक्टर उन्हें पहले दवा देने के नाम पर क्लिनिक में बुलाते फिर उन्हें नशीली दवाएं देकर बेहोश करते और उसके बाद उनसे Oral और Anal सेक्स जैसे आपत्तिजनक संबंध बनाने की कोशिश करते। कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मना किया तो दवाएं बंद कर दी गईं या धमकी दी गई।
स्वास्थ्य प्रणाली के साथ धोखाधड़ी
अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, डॉक्टर कालरा ने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के साथ भी धोखा किया। उन्होंने फर्जी तरीके से हजारों नुस्खे बनाकर सरकारी स्वास्थ्य फंड का दुरुपयोग किया।
वकील का बयान
डॉक्टर के खिलाफ सुनवाई के दौरान वकील अलीना हब्बा ने कहा “एक डॉक्टर का धर्म अपने मरीजों का इलाज करना होता है, लेकिन डॉ. कालरा ने इसे छोड़कर उन्हें शोषण और नशे की लत में धकेल दिया। यह सिर्फ व्यक्तिगत अपराध नहीं है, बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक है।”
यह मामला केवल एक डॉक्टर की गंदी मानसिकता नहीं, बल्कि पूरी मेडिकल इंडस्ट्री की साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अभी भी जांच जारी है और उम्मीद है कि ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी, ताकि चिकित्सा क्षेत्र में भरोसा दोबारा बहाल किया जा सके।