Fashion Tips: स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं कर बैठती हैं ये गलतियां?
punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 05:48 PM (IST)
बदलते दौर में फैशन करने का तरीका भी बदल गया है। हर कोई सुंदर दिखने के लिए कईं तरह के लुक ट्राइ करता है। ऐसे में लड़कियां अक्सर गलतियां कर लेती हैं जिससे उनके लुक पर गहरा असर पड़ता है। कौन सी ड्रेस के साथ कैसे शूज ट्राई करने चाहिए इससे आपके ड्रेसिंग सेन्स पर बहुत गहरा असर पड़ता है। तो चलिए बात करते हैं कि कौन सी गलतियां कर सकती हैं आपकी लुक को खऱाब
.व्हाइट स्कर्ट या व्हाइट पैंट के साथ व्हाइट शूज न डालें इससे आप स्नो गर्ल लगेंगी।
. डार्क मैकअप के साथ डार्क लिपिस्टिक का शैड कभी न लगाएं इससे आपका मेकअप ओवर लगेगा और आपका मजाक बनेगा।
.यदि आपकी उम्र ज्यादा है तो लाइट फीटेड जीन्स से परहेज करें इससे आप थोड़ी अजीब लगेगी।
. अगर आपके नाखुन छोटे हैं तो नेलपॉलिश ऑवोइड करें क्योंकि छोटे नाखुनों पर लगी नेलपॉलिश दिखने में अजीब लगती है।
. कैपरी के साथ कुर्ती न डालें ।इसके साथ ज्यादातर शॉर्ट फिटेड टॉप ही अच्छे लगते हैं।जीन्स के साथ आप लंबी कुर्ती डाल सकते हैं।
. प्रिंट को मैच करके कोई भी ड्रेस तब ही डालें जब आपको प्रिंट की समझ हो नहींं तो आपकी ड्रेस खराब लग सकती है।
. ब्लैक टॉप के साथ ब्राउन बेल्ट न डालें। इससे आपके फैशन स्टाइल पर प्रभाव पढ़ सकता है।