Chaitra Navatari में चाहिए मां दुर्गा का आशीर्वाद तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल
punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 06:09 PM (IST)
सनातन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है चैत्र नवरात्रे। मां दुर्गा के भक्त इस 9 दिन को बेहद प्यार और उत्साह के साथ मानते हैं। इन दिनों भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। बता दें, नवरात्रि साल में चार बार मनाई जाती है- शरद नवरात्र, चैत्र नवरात्र, माघ नवरात्र और आषाढ़ गुप्त नवरात्र। इस साल चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से शुरु होने वाले हैं। ज्योतिष एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दिनों में ये काम नहीं करने चाहिए, वरना मां दुर्गा नाराज हो जाती है।
चैत्र नवरात्र में रखें इन बातों का ध्यान
घर में रखें साफ-सफाई
इन दिनों साफ- सफाई का विशेष ख्याल रखें। गंदगी भरे घर में मां नहीं आती। मां लक्ष्मी भी माता दुर्गा का रूप हैं और उन्हें भी गंदगी भरे घरों में आना पसंद नहीं होता है। तो ऐसे में आपको न मां का आशीर्वाद मिलेगा और न ही आपके घर लक्ष्मी का आगमन होगा।
तामसिक भोजन से बनाएं दूरी
तामसिक यानी की मांस- मदिरा, शराब- तंबाकू आदि के सेवन से बचना चाहिए। वरना मां नाराज होकर पूजा का फल नहीं देती हैं।
सच्चे मन से करें पूजा
अगर आप पूरे सच्चे मन में माता की आराधना करते हैं तो आपको कई गुना फल मिलेगा।
नवरात्रि में रखें इन बातों का ध्यान
ज्योतिष एक्सपर्ट्स का कहना है कि भक्तों को चैत्र नवरात्रों के दौरान सुबह उठकर स्नान करना चाहिए। इसके साथ ही नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन जैसे मांस और शराब का सेवन न करें। व्रत के दौरान नाखून, बाल, दाढ़ी नहीं काटनी चाहिए। इस दौरान सरसों के तेल और तिल का भी सेवन न करें। घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नवरात्रि में रोजाना नमक के सेवन से भी बचना चाहिए। सेंधा नमक का इस्तेमाल करें। पूजा के दौरान साफ और पवित्र कपड़े पहनने चाहिए। चमड़े की बनी हुई चीजों का इस्तेमाल न करें।
चैत्र नवरात्रे में करें इन मंत्रों का जाप
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का जाप करें।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।