गालों पर हो जाएं पिंपल्स तो ना करें ये गलतियां, बढ़ जाएगी समस्या

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 05:20 PM (IST)

चेहरे पर मुंहासे आने की समस्या आम है। मगर अक्सर लड़कियां इस पर ज्यादा गौर नहीं करती है। इसके कारण कई बार गालों पर पिंपल्स की समस्या तेजी से बढ़ने लगती है। असल में, इसके पीछे का कारण चेहरे की देखभाल स्किन टाइप के हिसाब से ना करना होता है। इसके अलावा चेहरे की देखभाल में कुछ गलतियां करने से भी पिंपल्स कम होने की जगह पर बढ़ने लगते हैं। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में पिंपल्स होने का कारण व चेहरे की देखभाल के कुछ खास टिप्स बताते हैं...

बार-बार चेहरा धोना

ऑयली स्किन वाली लड़कियां बार-बार पानी से चेहरा साफ करती है। मगर इससे स्किन में और भी ऑयल निकलने लगता है। ऐसे में पिंपल्स की समस्या होने लगती है। एक्सपर्ट के अनुसार, चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को साफ करने के लिए सिंपल टिशू पेपर या वेट फेस वाइप्स इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

गलत स्किन केयर प्रोडक्‍ट यूज करना

अक्सर लड़कियां एड देखकर या किसी के कहने पर अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगती है। मगर कई बार इससे चेहरे पर निखार आने की जगह पर साइड इफेक्ट हो जाता है। असल में, हर किसी की स्किन अलग टाइप की होती है। ऐसे में हमेशा अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार, ड्राई स्किन वालों को क्रीम बेस्ड एंटी पिंपल और ऑयली स्किन वालों को जेल या वाटर बेस्ड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए।

गंदा तकिया लेकर सोने

सोने के दौरान हमारी स्किन व बालों से तेल निकलकर तकिए पर जम जाता है। इससे गंदे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे में कई दिनों तक एक ही तकिया इस्तेमाल करने से गाल पर पिंपल्स होने का खतरा रहता है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए हर 3-4 दिन में पिलो कवर बदलें।  

सनस्‍क्रीन का सही से इस्तेमाल ना करना

अक्सर लड़कियां गालों पर पिंपल्स होने पर सनस्क्रीन ना लगाना सही समझती है। मगर सनस्क्रीन लगाने से स्किन का सूरज की तेज किरणों से बचाव रहता है। इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सनस्क्रीन चुनें और कहीं जाने के 10-15 मिनट पहले इसे लगाएं। मगर इस बात का ध्यान रखें कि आपको सनस्क्रीन कम मात्रा में ही लगानी है।

PunjabKesari

इन बातों का भी रखें ध्यान

. अगर आप बार-बार चेहरे पर हाथ लगाती है तो अपनी इस आदत को छोड़ दें। इसके अलावा हाथ धोकर ही चेहरा छुएं।
. ड्राई स्किन पर पिंपल्स जल्दी सूखने व उसपर पपड़ी जमने लगती है। ऐसी स्थिति में पिंपल्स को छिलने की गलती ना करें।
. पिंपल्स की समस्या होने पर प्रभावित जगह पर कैमिकल प्रोडक्ट्स लगाने से बचें। इसके अलावा माइल्ड स्क्रब ही यूज करें। स्क्रब को धीरे व हल्के हाथों से ही चेहरे पर लगाएं। टॉवल को भी चेहरे पर रगड़ने की जगह पर हल्के से इस्तेमाल करें।
. कई महिलाओं का मानना है कि फेशियल स्टीम लेने से गाल के मुंहासे ठीक होने में मदद मिलती है। मगर ऐसा सोचना गलत है। असल में, इससे स्किन पोर्स बड़े हो जाते हैं। इसके कारण स्किन पर अधिक ऑयल जमा होने लगता है। मगर आप स्टीम लेना ही चाहते हैं तो इसे 15 से 20 दिनों के बीच लें। साथ ही 2 मिनट से ज्यादा स्टीम लेने से बचें।
. गालों पर रातभर कुछ भी ना लगाएं। इसकी जगह पर सोने से पहले पानी से चेहरा धोकर उसे टॉवल या कॉटन के कपड़े से टैप करते हुए सुखाएं।
. कोई होममेड पैक भी 10 मिनट से ज्यादा ना लगाएं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static