Met Gala: रियल फैशनिस्टा हैं दीया मेहता, डायमंड-स्टडेड 'राधा-कृष्ण' हेयर ज्वेलरी से खिंचा सब का ध्यान
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 05:05 PM (IST)
बिजनेसमैन आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता एक रियल फैशनिस्टा हैं, जो किसी भी लुक को आसानी से कैरी कर लेती हैं और सब का ध्यान भी खींच लेती हैं। हाल ही में फैशन इवेंट मेट गाला में उन्होंने शिरकत की और अपने शानदार लुक से सबका ध्यान खींचा।
दीया मेहता ने पहनी थी प्रबल गुरुंग की ड्रेस
इवेंट के लिए दीया ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग का ब्लैक और एमराल्ड ग्रीन कलर का गाउन पहना था। उनकी ड्रेस में ग्रीम कलर की प्लीटेड सैटिन स्कर्ट के साथ एक बैल्क कलर की यूनिक डिजाइन वाली ब्लाउज थी, जो उनके आउटफिट को ग्लैमरस टच दे रही थी। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक आईलाइनर, डिफाइन्ड ब्रो और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक के साथ मिनिमल रखा था।
दीया मेहता ने दिया अपने लुक में देसी टच
दीया ने अपने बालों की चोटी बनाई और डायमंड के हेयर एक्सेसरी के साथ इसे स्टाइल किया। उनकी हेयर एक्सेसरी के सबसे खास बात ये थी जो उसमें भगवान कृष्ण और राधा की छवि उकेरी गई थी और उसको चारों तरफ से सफेद, हरे और गुलाबी रंग के स्टोन लगे थे।
दीया ने अपने इंस्टा आकंउट पर शेयर की फोटोज
दीया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने मेट गाला लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मेरे लिए फैशन सभी बाधाओं को तोड़ने और संस्कृतियों के सम्मिश्रण के बारे में है ... और आज ऐसा करने का सही तरीका लग रहा था! मैं इस शानदार @prabalgurung की ड्रेस को इंडियन टच देकर इस ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपने देश को Represent करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं !''
बता दें दीया अपने गजब के फैशन और ड्रेसिंग सेंस से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं। इससे पहले, 'नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र' (NMACC) के inauguration के दूसरे दिन दीया ने पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिस पर कलरफुल फ्लोरल वर्क किया गया था। अपने लुक को माथा पट्टी, नथ और डायमंड चूड़ियों से एक्सेसराइज किए हुए वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।