दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 2025 की शानदार शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 09:51 AM (IST)

नारी डेस्क: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल की शानदार शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। यह मुलाकात दिलजीत के लिए एक खास पल साबित हुई।

पीएम मोदी से मुलाकात के खास पल

दिलजीत दोसांझ ने अपने "दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर" के फिनाले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय निकाला। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रील में दिखाया गया है कि दिलजीत बड़े से गुलदस्ते के साथ पीएमओ ऑफिस पहुंचते हैं। उन्होंने गुलदस्ता प्रधानमंत्री को भेंट किया और फिर दोनों ने दिल खोलकर बातचीत की।

पीएम मोदी ने दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा, "हिंदुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो बहुत अच्छा लगता है।" उन्होंने यह भी कहा कि दिलजीत अपने नाम के अनुरूप हैं और जहां भी जाते हैं, लोगों का दिल जीत लेते हैं।

 

योग और भारत की संस्कृति पर चर्चा

इस बातचीत में दिलजीत ने योग के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने स्वीकार किया कि योग को अपनाने से उनकी जीवनशैली पूरी तरह बदल गई। दिलजीत ने बताया कि जब उन्होंने भारत की यात्रा की, तब उन्हें "मेरा भारत महान" का सही अर्थ समझ आया।

पीएम मोदी के लिए गाना गाया

इस खास मुलाकात के दौरान दिलजीत ने सिख गुरु, गुरु नानक देव जी को समर्पित एक गाना गाया। इस दौरान पीएम मोदी मेज पर थाप देते हुए ताल देते नजर आए। यह पल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मुलाकात के अंत में दिलजीत ने पीएम मोदी को प्रणाम किया और अपने "दिल-लुमिनाटी टूर" का एक पोस्टर भेंट किया। पीएम मोदी ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

दिलजीत ने बताया यादगार पल

दिलजीत ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "2025 की शानदार शुरुआत। पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ मुलाकात बेहद यादगार रही। हमने संगीत और अन्य विषयों पर चर्चा की।"

लुधियाना में हुआ "दिल-लुमिनाटी टूर" का फिनाले

दिलजीत दोसांझ ने अपने "दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर" का फिनाले लुधियाना में किया। यहां उन्होंने सैकड़ों दर्शकों के साथ नए साल का जश्न मनाया। इस टूर की शुरुआत 26 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली से हुई थी। फिनाले की वीडियो दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को फैंस ने खूब सराहा।

इस मुलाकात और दिलजीत के नए साल के उत्सव ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है।
 
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static