Bridal Fashion: दुल्हन ही नहीं उसकी सहेलियां भी ट्राई करें डिफरेंट स्टाइल में गजरा

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 07:02 PM (IST)

दुल्हन के लिए उसकी शादी का दिन काफी अहम होता है। इस मौके पर वह अपने कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल का बेहद ध्यान रखती है। वहीं अगर हम बात करें ब्राइडल हेयरस्टाइल की तो बालों में गजरा लगाने का ट्रेंड सदियों से चला आ रहा है। हालांकि इसमें सिर्फ इतना सा फर्क है कि समय के साथ बालों में गजरा लगाने का स्टाइल बदल गया है। आम महिलाओं के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज भी अपने ट्रेडीशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए गजरा लगाती हैं। अगर आप भी बालों में गजरा लगाना पसंद करती हैं तो फिर चलिए आज हम आपको बताएंगे शादी के दिन बालों पर गजरा लगाने के अलग-अलग स्टाइल...

मोगरा गजरा

बाजार से आपको मोगरा के जालीदार गजरे आसानी से मिल जाएंगे। जिसे आप यूं अपने बन पर ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

सफेद फूलों से बना गजरा

आप चाहें तो अपने बन को सफेद फूलों से यूं कवर भी कर सकते हैं। 

PunjabKesari

चोटी स्टाइल गजरा

आप बालों की चोटी बनाकर उसपर ZigZag स्टाइल से गजरा ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

हैवी गजरा

बालों पर ट्राई किया गया गजरे का ये स्टाइल काफी पुराना है। जिसे आज भी महिलाएं कापी पसंद करती हैं। 

PunjabKesari 

गजरे को दें ट्विस्ट

फ्रेंच स्टाइल चोटी बनाकर आप गजरे को एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं। 

PunjabKesari 

गुलाब और मोगरे का गजरा 

आप मोगरे के फूलों के साथ गुलाब के फूलों से बने गजरे को ट्राई करके डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

PunjabKesari 

चोटी विद हैवी गजरा

आप चोटी बनाकर उस पर हैवी गजरा ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari 

ट्विस्टिड हेयरस्टाइस विद गजरा

PunjabKesari 

गजरा विद फ्लावर

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static