Girls Fashion! सिंपल Hairdo को Retro Look देंगे ये स्टाइलिश बैंड्स

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 02:08 PM (IST)

कोई वेकेशन हो या फिर मामूली पार्टी, लड़कियां ड्रेस व फुटवियर तो सिलेक्ट कर लेती हैं लेकिन बात जब हेयरस्टाइल की आती हैं तो उसे लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहती है। हर बार नया हेयरडो भी नहीं बनाया जा सकता, अगर पार्टी में जाने की जल्दी हो तो दिक्कत तब भी होने लगती हैं, ऐसे में अगर कोई ऑप्शन बचता है तो ओपन हेयर का लेकिन इसे भी सिंपल नहीं रखा जा सकता है। सिंपल हेयरडो को अट्रेक्टिव बनाने के लिए आजकल मार्कीट में कई हेयर एक्सेसरीज उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी पसंद व जरूरत के मुताबिक चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आजकल हेयर बैंड का चलन काफी हैं जोकि रेट्रो लुक देता हैं। लड़कियां कूल लुक के लिए इस तरह के हेयर बैंड्स को खूब पसंद कर रही हैं। खास बात है कि ये हेयरबैंड अलग-अलग स्टाइल, कलर्स व प्रिंट में भी मिल जाते हैं जिसे आप अपनी ड्रेस के मुताबिक बालों में ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका हेयरस्टाइल भी यूनिक दिखेगा दूसरा आपको रेट्रो लुक भी मिल जाएंगा।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको कुछ डिफरैंट स्टाइल हेयर बैंड्स दिखाते हैं, यकीन है कि आपको भी पसंद आएंगे।

PunjabKesari

अगर तो आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो ड्रेस के साथ कोई इम्ब्रॉयडर्ड या सीक्वेंस वर्क वाला हेयर बैंड्स ट्राई करें। 
PunjabKesari

यदि आप ऑफिस या कॉलेज जा रही हैं तो इस तरह फॉर हेड पर लगाने वाले हेयरबैंड ट्राई करें जोकि नोटेड स्टाइल में होता हैं 

PunjabKesari

यह सिल्क का बो स्टाइल हेयर बैंड भी काफी ट्रेंड में है जोकि गर्लिश लुक भी देता है। 

PunjabKesari

मास्क के साथ मैचिंग नोटेड हेयरबैंड्स भी इन दिनों खूब चलन में हैं जिसे आप अपनी ड्रेस से मैच करके भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

नोटेड हेयरबैंड्स आप सिंपल स्ट्राइप्ड वाले भी ट्राई कर सकती हैं जो आपको क्लासी लुक देंगे। 

PunjabKesari

भई, अगर आप फैशनिस्ता है तो कभी-कभी इस तरह के स्कार्फ स्टाइल हेयरबैंड्स भी ट्राई कर लिया कीजिए। 

PunjabKesari

सिंपल इलास्टिक वाला हेयरबैंड भी बेस्ट ऑप्शन हैं जिसे कैजुअली भी कैरी किया जा सकता है। 

PunjabKesari

ये सिंपल पट्टी वाला हेयरबैंड पुराना स्टाइल हैं लेकिन क्लासी लुक के लिए तो बेस्ट यहीं है। 

PunjabKesari

अगर आप पार्टी या फंक्शन अटेंड कर रही हैं तो स्टोन्स वाला इस तरह का हेयर बैंड ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

सिंपल मगर प्रिंटेड हेयर बैंड्स भी ट्रेंड में है जोकि आपको खूब सूट करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static