डेंगू बुखार है या कोरोना वायरस यूं लगाए पता

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 06:57 PM (IST)

मानसून आ जाने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं मच्छरों का भी सामना करना पड़ रहा है। पहले से कोरोना ने अपना कहर मचा रखा था। अब डेंगू ने आकर व्यक्ति की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। असल में कोरोना और डेंगू दोनों में ही व्यक्ति में बुखार, थकान आदि होने के लक्षण दिखाई देते है। मगर फिर भी कुछ खास ध्यान देने से दोनों में फर्क का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते है उन लक्षणों के बारे में...

डेंगू में पाएं जाने वाले लक्षण

- बुखार के साथ चक्कर आना
- बार-बार उल्टी का आना
- शरीर में सूजन और दर्द होना
- थकान महसूस होना
- धड़कने तेड होना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- पेट दर्द और गड़बड़ी होना
- शरीर पर रैशेज पड़ना
- मसूड़़ों में खून आने के साथ खून की उल्टी होना

nari

कोरोना में दिखने वाले लक्षण

- तेज बुखार होना
- सांस लेने में परेशानी होने के साथ बलगम वाली खांसी आनी
- पेट खराब होना
- स्वाद न आना 
- स्किन एलर्जी होना

nari

कैसे करें बचाव 

दोनोें बीमारियों में लक्षण चाहे जैसे भी हो लेकिन इसकी चपेट में आने से बचना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। ऐसी चीजों का सेवन करें जिनसे इम्यूनिटी स्ट्रांग हो सके। इसके लिए इन चीजों का करें सेवन...

गिलोय

गिलोय के 2 तनों को पानी में उबालें। तैयार पानी को छन्नी की मदद से छान कर ठंडा कर सेवन कर थोड़ा- थोड़ा कर पूरे दिन में पीएं। 

Giloy Juice,nari

पपीते के पत्तों का जूस

पपीते के पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होने से इम्यून सिस्टम मजबूत होने में मदद मिलती है। इसके लिए पपीते के पत्तों को उबाल कर जूस निकाल कर दिन में 2 से 3 बार सेवन करें। 

हल्दी दूध

रोजाना रात को 1 गिलास में थोड़ी सी हल्दी मिक्स कर सेवन करें।

nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static