क्या पति के कहने पर छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री? सना खान ने बताया किसने किया था ब्रेनवॉश
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 01:35 PM (IST)
नारी डेस्क: 2020 में जब 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'बिग बॉस 6' फेम एक्ट्रेस सना खान ने अनाउंस किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं तो कई लोग हैरान रह गए। अपने अनाउंसमेंट के एक महीने बाद, उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु और बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर ली, और अब इस कपल के दो बच्चे हैं। रश्मि देसाई के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में सना ने इस बात पर बात की कि उनके पति ने उन्हें बॉलीवुड छोड़ने के लिए 'ब्रेनवॉश' किया था।

सना ने रश्मि को बताया कि जब उनकी शादी अनस से हुई, तो वह अपनी ज़िंदगी में एक बड़े बदलाव से गुज़र रही थी और अनस ने इसमें उनकी मदद की। उन्होंने कहा- "जब हमारी शादी तय हुई, तो यह एक टॉप सीक्रेट था। मेरे मम्मी-पापा के अलावा किसी को दूल्हे का नाम भी नहीं पता था। जब मेहंदी लगाने वाली ने भी उनका नाम पूछा, तो मैंने नहीं बताया। मैं अपनी ज़िंदगी में एक बड़े बदलाव से गुज़र रही थी। मैं पूरी तरह से एक नई इंसान बन रही थी। यह कुछ ऐसा था जो मैं चाहती थी, और उन्होंने ही मुझे गाइड किया," ।

पूर्व एक्ट्रेस ने फिर बताया कि जब लोगों ने उन्हें हिजाब पहने और बॉलीवुड छोड़ते देखा, तो उन्हें लगा कि अनस ने उनका 'ब्रेनवॉश' किया है। सना ने कहा- "लोगों को लगता है, अरे, वह पहले बिना हिजाब के घूमती थी और अचानक वह ऐसी हो गई। तो शायद इस लड़के ने उसका ब्रेनवॉश किया है। ऐसा कभी नहीं होत जब तक आप खुद न चाहें, कोई आपका ब्रेनवॉश नहीं कर सकता। मुझे शांति चाहिए थी। एक इंसान को शोहरत, पैसा और रुतबा मिल सकता है, लेकिन दिन के आखिर में हर कोई मन की शांति चाहता है।"

सना ने यह भी दावा किया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री इसलिए छोड़ी क्योंकि 'जब आपके आसपास का माहौल सही नहीं होता, तो आपके फैसले अक्सर गलत होते हैं'। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह अपने पति के साथ अपने रिश्ते को बहुत अहमियत देती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आम रिवाजों के उलट, अनस और उनके परिवार ने शादी का ज़्यादातर खर्च उठाया। 2019 में, सना ने कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार किया। 2020 की शुरुआत में, उन्होंने दावा किया कि बेवफाई की वजह से उनका ब्रेकअप हो गया।

