Dharmendra ने सुबह-सुबह फैंस को दे डाला कुछ ऐसा मैसेज, सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 03:28 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र एक बार फिर अपनी सिंपल लाइफ और पॉजिटिव सोच के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। मंगलवार सुबह उन्होंने अपने फैंस के लिए एक खास वीडियो मैसेज शेयर किया जिसमें उन्होंने न सिर्फ शुभकामनाएं दीं बल्कि जीवन के प्रति एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और उन्हें एक बार फिर ‘सदाबहार सितारा’ के तौर पर सराहा जा रहा है।
धर्मेंद्र का खास वीडियो मैसेज
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इस बार उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश करते हुए दिन की शुभकामनाएं देते हैं। वीडियो में धर्मेंद्र बहुत ही कैजुअल लुक में नजर आते हैं। वह कहते हैं,“गुड मॉर्निंग दोस्तों, आपका दिन शुभ रहे। अपने-अपने काम में जुट जाइए, मैं भी प्लान कर रहा हूं कि आज क्या करना है, हम तैयार हैं!”
उनकी यह सादगी और आत्मविश्वास फैंस को बेहद पसंद आया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़े: 3 साल की बच्ची ने इंडियन एयरफोर्स की वर्दी में सुनाया 'शिव तांडव स्तोत्र', देखें वायरल वीडियो
धर्मेंद्र की ऊर्जा और मुस्कान ने जीते दिल
89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र की ऊर्जा और मुस्कान देखकर फैंस बहुत खुश हो गए। इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल गया है, और फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोग धर्मेंद्र को “लव यू धर्म पाजी”, “सदाबहार स्टार”, और “आप हमेशा इंस्पिरेशन रहेंगे” जैसे प्यारे-प्यारे संदेशों के साथ अपना प्यार जता रहे हैं। कुछ फैंस ने तो दिल और हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ धर्मेंद्र को सलाम भी किया है।
स्वास्थ्य को लेकर भी देते हैं अपडेट्स
धर्मेंद्र केवल मोटिवेशनल मैसेज ही नहीं देते, बल्कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सोशल मीडिया पर नियमित अपडेट्स देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फिजियोथेरेपी करवाते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था,“आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मैं फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं। योग, व्यायाम और अब फिजियोथेरेपी भी कर रहा हूं।” यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और कई फैंस ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी।
आंख की सर्जरी के बाद भी बरकरार है धर्मेंद्र का जज्बा
कुछ समय पहले धर्मेंद्र की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी। इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस थोड़े परेशान हो गए थे। लेकिन बाद में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि यह केवल एक छोटा सा मोतियाबिंद ऑपरेशन था और पापा एकदम ठीक हैं।
धर्मेंद्र की सकारात्मक सोच और उनके अंदर की ऊर्जा ने हमेशा उन्हें अपने फैंस के लिए प्रेरणास्रोत बना दिया है। चाहे उम्र हो या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, उनका जज्बा हमेशा फैंस को प्रेरित करता रहता है।