कड़ाके की ठंड से कांपी दिल्ली, अब घना कोहरा और शीत लहर का अलर्ट जारी
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 10:59 AM (IST)
नारी डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को घने कोहरे की चादर छा गई जिससे द्दश्यता बुरी तरह प्रभावित हुई। पालम में सुबह नौ बजे हल्की धुंध के बीच द्दश्यता 500 मीटर तक पहुंचकर बेहतर हुई। सफदरजंग में सुबह 9:10 बजे मध्यम धुंध के कारण द्दश्यता और घटकर 200 मीटर रह गई, हवाएं शांत थीं। कम द्दश्यता के कारण कई उड़ानें रद्द की गई हैं। दिल्ली वालों को भीषण ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली, डूबे बाबा की भक्ति में
मौसम विभाग (आईएमडी) ने शीत लहर और घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शुक्रवार की तुलना में थोड़ा बेहतर है। शुक्रवार को लगातार छठे दिन शीतलहर जारी रही, जिससे शहर भर में तापमान में भारी गिरावट देखी गई और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। हालांकि, घने कोहरे के कारण एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में बना रहा और दिल्ली का औसत एक्यूआई 374 तक पहुंच गया और पीएम 10 की उपस्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: सिंगर बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोडर् (डीपीसीसी) के अनुसार, आज सुबह आठ बजे आनंद विहार में एक्यूआई 450 था, इसके बाद चांदनी चौक-दिल्ली आईआईटीएम में एक्यूआई 435 दर्ज किया गया। दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वायुजल गुणवत्ता सूचकांक में वृद्धि के बाद सीएक्यूएम ने ग्रेप-ढ्ढढ्ढढ्ढ उपाय लागू किया है। सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच का एक्यूआई‘अच्छा‘, 51-100‘संतोषजनक‘, 101-200‘मध्यम‘, 201-300‘खराब‘, 301-400‘बहुत खराब'और 401-500‘गंभीर'माना जाता है।

