दिल्ली समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 02:52 PM (IST)

 नारी डेस्क: अब सावन के माह में बंगाल की खाड़ी की शाखा बेहद सक्रिय हो चुकी है। यही वजह है कि देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो रही है। राजस्थान से लेकर उत्तर–पूर्वी राज्यों तक दिन-रात मानसूनी बारिश जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।

 IMD ने 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भारी बारिश को लेकर कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये राज्‍य हैं

 राजस्थान

 दिल्ली–एनसीआर

 उत्तर प्रदेश

 बिहार

 हरियाणा

 पंजाब

 हिमाचल प्रदेश

 उत्तराखंड

 जम्मू–कश्मीर

PunjabKesari

इन इलाकों में आज कहीं न कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। दिल्ली–एनसीआर में हल्की बारिश, बादल छाए रहने के संकेत दिल्ली–एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अगले एक सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया है कि बीच–बीच में बारिश हो सकती है।

अब तक सामान्य से 9% अधिक बारिश दर्ज की गई

1 जून से 16 जुलाई तक देश में कुल 331.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जोकि सामान्य से 9% अधिक है। झारखंड में सामान्य से 71% ज्यादा बारिश हुई। वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक और कुछ अन्य राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

केरल, कर्नाटक, तामिलनाडु में भारी बारिश जारी रहेगी

अगले 6–7 दिनों में केरल, तामिलनाडु और कर्नाटक तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 18 से 20 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक एवं 19 जुलाई को केरल के कुछ हिस्से में तीव्र वर्षा संभावित है।

PunjabKesari

हिमाचल–उत्तराखंड में भी बारिश का दौर

19 से 24 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश होगी। 18–22 जुलाई के बीच पश्चिमीय उत्तर प्रदेश और 21 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। राजस्थान में जोधपुर, पाली, नागौर, सिरोही, जालोर और अजमेर जिलों में भारी बारिश हुई है। इससे नदियों में पानी बढ़ गया है और बाढ़ जैसा माहौल बन गया है।

अजमेर में विशेष तौर पर भारी बरसात दर्ज की गई है।  टोंक जिले में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है अजमेर, झालावाड़, बूंदी, राजसमंद और नागौर में शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

क्या करें – जरूरी सावधानियां

भारी बारिश और बाढ़ से बचकर रहें, ज़रूरत पड़े तो ऊंचे स्थान पर जाएं। सड़कों पर जलभराव से बचें, खासकर निचले इलाकों में वाहन चलाते समय सावधान रहें। नदी और नाले के पास जाने से बचें, बच्चों को इससे दूर रखें।  बिजली कटने पर टॉर्च, जेनेरेटर आदि तैयार रखें। बारिश के पानी में न रहें, इससे होंगी संक्रमण की संभावनाएं।

PunjabKesari

IMD ने साफ तौर पर चेताया है कि अगले सप्ताह भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने निवास स्थान और यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static