दिल्ली से पकड़ा गया Himani का हत्यारा, पुलिस के सामने आया दिल दहला देने वाला खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 09:37 AM (IST)

 नारी डेस्क: बहादुरगढ़ के कानोंदा बस अड्डे के पास मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले सचिन ने 10 साल पहले यूपी की युवती ज्योति से प्रेम विवाह किया था। हाल ही में, उसने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया।

हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी सचिन 

सचिन उर्फ ढिल्लू झज्जर जिले का रहने वाला है और दो बच्चों का पिता है। उसने 10 साल पहले यूपी की युवती ज्योति से प्रेम विवाह किया था। सचिन ने अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान एक साल पहले बहादुरगढ़ के कानोंदा बस अड्डे के पास खोली थी। इससे पहले वह नांगलोई में दुकान चला रहा था।

कैसे हुआ हत्या का मामला?

सचिन की सोशल मीडिया पर हिमानी से डेढ़ साल पहले दोस्ती हुई थी। फिर वह अक्सर हिमानी के घर आने-जाने लगा। दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो रहा था। 28 फरवरी को शाम 5 बजे सचिन और हिमानी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सचिन ने हिमानी के हाथों को दुपट्टे से बांधकर मोबाइल चार्जर के तार से उसका गला घोंट दिया। हिमानी ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, और उसने सचिन को नाखूनों से नोचा भी था।

हत्या के बाद सचिन ने क्या किया?

सचिन ने हत्या के बाद हिमानी के लैपटॉप, गहने और स्कूटी को लेकर अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर गया। वहां करीब चार घंटे बाद वह फिर हिमानी के घर वापस लौटा। उसने खून से सने रजाई के कवर को हटा लिया और बाकी सब साक्ष्य मिटा दिए। फिर, उसने शव को सूटकेस में बंद किया और रात करीब 10 बजे ऑटो रिक्शा में डालकर दिल्ली बाईपास पहुंचा। वहां से बस में बैठकर वह सांपला पहुंचा और बस स्टैंड के पास दीवार के किनारे झाड़ियों में सूटकेस फेंक दिया।

ये भी पढ़ें: IIT बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा मामले में पूछताछ जारी

पुलिस ने कैसे सचिन को पकड़ा?

पुलिस ने 1 मार्च को हिमानी का शव मिलने के बाद उसके मोबाइल को तलाशना शुरू किया। उसी दिन, हिमानी का फोन दो बार ऑन हुआ था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सचिन सूटकेस लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने सचिन का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया, जो दिल्ली के मुंडका में मिली। इसके बाद, पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

हत्यारोपी के पास से चोरी के गहने भी मिले

सचिन ने हिमानी के घर से चुराए गए गहनों को एक निजी फाइनेंस कंपनी में दो लाख रुपये में गिरवी रख दिया था।

परिजनों की प्रतिक्रिया

हिमानी के परिवार ने हत्यारोपी को सजा-ए-मौत देने की मांग की है। हिमानी की मां, सविता ने कहा कि सचिन झूठ बोल रहा है और उनकी बेटी पर पैसे मांगने का आरोप लगाकर अपनी पहचान उजागर होने से बचने के लिए उसे मार डाला।

सचिन का परिवार 

सचिन की पत्नी दो दिन पहले ही मायके गई थी, और सचिन के पिता ने बताया कि उनकी और सचिन के बीच अब कोई बात नहीं होती। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है।

अंतिम संस्कार में कांग्रेस नेताओं की गैरमौजूदगी

हिमानी की मां ने मांग की थी कि कांग्रेस के बड़े नेता उसके अंतिम संस्कार में शामिल हों, लेकिन वह नहीं आए। इस मामले ने पूरे देश में चर्चा बटोरी, बावजूद इसके जिले के बड़े कांग्रेसी नेता अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे।

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब सचिन को उसकी अपराध की सजा मिलनी बाकी है।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static