दिल्ली-NCR में प्रदूषण बेकाबू,  GRAP-3 लागू होने के बाद भी नहीं मिल रही राहत

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:08 PM (IST)

नारी डेस्क : दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। खुले में सांस लेना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। ग्रैप-3 लागू होने के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई खास गिरावट नहीं देखी जा रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 500 के पार जाकर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड के बीच लोगों का सांस लेना और भी मुश्किल हो गया है।

राजधानी में बिगड़े हालात

रविवार सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार AQI 551 दर्ज किया गया, जो 'हैजर्डस' श्रेणी में आता है।
धुंध की चादर ने शहर को ढक लिया है, खासकर धौला कुआं क्षेत्र में हालात बेहद खराब हैं।
यहां AQI 338 दर्ज किया गया, जिसे 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा गया है।
स्कूलों में 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में हो रही है।

यें भी पढ़ें : होंठों पर नजर आते हैं इस कैंसर के 5 लक्षण, दिखते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

AQI में गिरावट नहीं

वायु गुणवत्ता खराब होने के बावजूद लोग जॉगिंग और बाहरी गतिविधियों में जुटे रहे।
पानी का छिड़काव जैसे उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा।
CPCB के अनुसार, कुछ इलाकों में AQI 370 है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है।

हवा की रफ्तार धीमी, स्थिति और गंभीर

पिछले 24 घंटों में औसत AQI 386 था, जो 'सीवियर' कैटेगरी में आता है।
सुबह होते-होते AQI 551 पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों के अनुसार हवा की रफ्तार धीमी होने से प्रदूषक फैल नहीं पा रहे, जिससे हालात और गंभीर हैं।
प्रदूषण की मुख्य वजह PM2.5 का स्तर 351 और PM10 का 466 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर तक पहुंचना है।

यें भी पढ़ें : क्या सच में लकड़ी छूने से नहीं लगती बुरी नजर, क्यों कहते हैं लोग 'TOUCH WOOD'

लोगो के लिए चेतावनी

अत्यधिक प्रदूषण वाले दिनों में बाहर कम निकलें। बच्चों, बुजुर्गों और श्वास संबंधी रोग वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क पहनना और एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना फायदेमंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

static