Lockdown 4.0: इन शर्तों के साथ फिर से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो सेवा
punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 05:32 PM (IST)
लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंगों और नए नियमों वाला होगा ये तो पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को बता दिया था अब लॉकडाउन चार में दिल्ली सरकार सख्त नियमों के साथ DMRC दिल्ली मेट्रो सेवा शुरू कर सकती है। इस के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी तैयारी भी कर ली है। DMRC के सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के चौथे चरण में कड़ी हिदायतों के साथ निश्चित रूप से मेट्रो को चला सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो सेवा पिछले 22 मार्च से ही बंद है और मेट्रो सेवाएं केंद्र की अनुमति के बाद ही बहाल होगीं।
इस पर DMRC के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि, ' दिल्ली एनसीआर में मेट्रो की सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैंसला सरकार लेगी। इसके बाद मीडिया और पब्लिक के साथ विस्तृत प्रोटोकॉल शेयर किया जाएगा। जिसे यात्रियों को सफर के दौरान फोलो करना ही होगा।
The decision to resume Metro rail services in Delhi NCR will be taken by the Government after which the detailed protocol to be followed by passengers for travelling in the Metro will be shared with the media and public: Anuj Dayal
— ANI (@ANI) May 15, 2020
Executive Director, Delhi Metro Rail Corporation pic.twitter.com/g1qd6fzEMi
इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो ने ऐसे संकेत दिए थे कि लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि पैसेंजर मूवमेंट एरिया को साफ करने के लिए मेट्रो स्टेशनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ रखा गया है। सिग्नल, रोलिंग स्टॉक, ट्रैक, सहित मेट्रो की सभी प्रणालियों का विस्तार से किया जा रहा। यात्रियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम शुरू किया गया है।