कोरोना के डर के कारण नहीं किया इलाज, जुड़वां बच्चों के बाद मां ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:32 PM (IST)

कोरोनावायरस का कहर जारी है ऐसे में मेडिकल स्टाफ अपनी ओर से पूरी ड्यूटी दे रहे हैं लेकिन जितना खतरा आम लोगों को इस वायरस से है उतना ही खतरा मेडिकल स्टाफ को भी है और ऐसा ही एक मामला सामने आया देहरादून से जहां 24 साल की महिला को सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया। प्रसव से जुड़ी समस्या होने के कारण उस महिला को तत्काल मेडिकल सहायता की जरूरत थी लेकिन उन्हें किसी अस्पताल ने दो महीने बाद आने को कहा।

PunjabKesari
चार अस्पतालों में गई लेकिन भेज दिया वापिस

वहीं जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों बाद जब उसने दो बच्चों को जन्म दिया तो उस के बाद उस महिला की मौत हो गई लेकिन उस दौरान वो 4 अस्पतालों में गई लेकिन कोरोना संदिग्ध होने के कारण उसे वापिस भेज दिया गया और इलाज नहीं किया गया। फिर कहीं जा कर उसे पांचवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

PunjabKesari
चीफ मेडिकल ऑफिसर ने दिए जांच के आदेश

वहीं आपको ये भी बता दें कि इस मामले को लेकर उत्तराखंड के हेल्थ विभाग के सेकेट्री, चीफ मेडिकल ऑफिसर ने तीन अलग-अलग जांच कराने के आदेश जारी कर दिए है। महिला के पति के अनुसार जुड़वा बच्चों की मौत के बाद उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह उपचार के लिए भटकती रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static