Oscar में दीपिका पादुकोण के किलर लुक ने मचाया तहलका, शानदार ड्रेस पर सबकी टिकी रही नजर
punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 06:56 PM (IST)

दीपिका पादुकोण इस साल ऑस्कर्स अवॉर्ड में हिस्सा लिया और ऑवर्ड में प्रेजेंट किया। ऐसे में अपने खास अंदाज में भला वो कैसे ना नजर आती। इस मौके पर उनके दो शानदार लुक सामने आए। ऑस्कर ऑवर्ड के दौरान दीपिका ने लुई वितों (Louis Vuitton) की कस्टम मेड डिजाइनर ड्रेस पहनी थी।
दीपिका का ब्लैक गाउन ऑफ शॉल्डर है, जिसमें साथ साटिन के ग्लव्स भी हैं।
अपने लुक को स्टाइल करते हुए एक्ट्रेस ने कार्टियर का स्टेटमेंट नेकपीस पहना हुआ था। दीपिका ने अपने बालों को ढीले लो बन में बांधा और लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।
वहीं अब ऑस्कर ऑफ्टर पार्टी के लिए उन्होनें पिंक कलर की बेहद प्यारी फर्र वाली ड्रेस पहनी । इन तस्वीरों में वो रानी की तरह पोज दे रही हैं और बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
पिंक ड्रेस के साथ लॉन्ग डायमंड ईयरिंग्स उनके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं। यहां उन्होनें ग्लोसी मेकअप, विंगेड आईलाइनर, ब्राउन शेड की लिपस्टिक और रफ बन के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।
लोगों को एक्ट्रेस का लुक तो पसंद आया ही साथ ही इंटरनेशनल मंच पर इंडियन फिल्म को रिप्रेजेंट करने का अंदाज सभी फिल्मी फैंस को लुभा गया है। आपको बता दें दीपिका ने आरआरआर के परफॉर्मेंस का बड़े ही खास अंदाज में अनाउंसमेंट किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
बालासोर ट्रेन हादसा: बाइडन ने रेल हादसे पर जताया दुख, बोले-पूरा अमेरिका भारतीयों के दुख में उनके साथ

Recommended News

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना, 7 से 9 जून तक सर्बिया रहेगी

बिहार के कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाए गए Shakeel Ahmed Khan