आज फिर तुम पे प्यार आया है! एक्ट्रेस Dalljiet Kaur खुलेआम पति निखिल के साथ पार्टी में हुई रोमांटिक
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 04:33 PM (IST)

40 साल की दलजीत कौर, दूसरे पति निखिल और परिवार के साथ केन्या में परमानेंट शिफ्ट हो चुकी हैं। दूसरी शादी में दलजीत खुश भी बहुत ज्यादा है। हाल ही में पति निखिल के साथ एक्ट्रेस एक पार्टी में शामिल हुई, जिसकी झलक, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ भी शेयर की। यहां पर एक्ट्रेस रेड और ब्लैक साड़ी में कहर ढा रही थीं। हाथ में शैंपेन का ग्लास लिए दलजीत, पति के साथ रोमांटिक भी होते दिखीं। कपल पहले तो इस वीडियो में बात करते नजर आते हैं, फिर एक्ट्रेस उन्हें किस कर लेती है। निखिल भी इस खुलम-खुल प्यार के प्रदर्शन से शर्मा जाते हैं।
एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स दलजीत को खुश देखकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'पटेल साहब बहुत लकी हैं।'
वहीं एक अन्य ने लिखा,' मैम, आप सिर्फ खुशियां डिजर्व करती हैं।'
वहीं एक अन्य ने कहा, 'बहुत खूब'।
बता दें ये दलजीत की दूसरी शादी है। इससे पहले एक्ट्रेस ने बिग-बॉग 16 फेम शालीन भनोट से शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने शालीन पर मार-पिटाई और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का इल्जाम लगाया था।
दोनों का एक बेटा है jaydon, जिसकी कस्टडी दलजीत के पास है। वहीं अब दिलजीत ने जिदंगी को दूसरा मौका दिया और कीनिया के निखिल पटेल से शादी की।
अब एक्ट्रेस मुंबई छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गईं हैं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी ने की ‘स्वच्छता श्रमदान’ कार्यक्रम में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

PM मोदी तेलंगाना में 800 मेगावाट की रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना का करेंगे उद्घाटन