Tauktae के बाद चक्रवात Yaas मचा रहा तबाही, ओडिशा-बंगाल में हाई अलर्ट
punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 08:18 PM (IST)
अभी चक्रवात तूफान ताउते का कहर थमा ही था कि एक नया खतरा और आ गया है। बंगाल की खाड़ी में बना तूफान ‘यास’ अब गंभीर हो गया है। कहा जा रहा है कि तूफान ‘यास’ 26 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों को पार करेगा। आईएमडी के मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान के गंभीर होने की संभावना है।
मिली जानकारी के मुताबिक तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ेगा जो पहले से और भी ज्यादा मजबूत होगा। आने वाली 26 मई को यह तूफान पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा तटों के से होता हुआ उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा।
वहीं केंद्र और राज्य की सरकारें इस चक्रवात से निपटने की तैयारी में जुट गई हैं। चक्रवात के चलते 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। चक्रवात ‘यास’ से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।