यहां आएं और रोएं... इस ''Crying Room'' में जाकर आप निकाल सकते हैं अपने दिल की भड़ास
punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 04:19 PM (IST)
कितनी बार ऐसा होता है कि हम मन ही मन कुढ़ते रहते हैं, लेकिन किसी को बता नहीं सकते। मन में भरा यह गुबार अगर समय रहते बाहर ना निकले तो बहुत तबाही ला सकता है। लोगों के दबे हुए गुस्से काे बाहर निकालने के लिए स्पेन में एक 'Crying Room' बनाया गया है, जहां आप खुलकर रो सकते हैं।
अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता है तो आप रूम में जा कर अपने गुस्से को ठंडा कर सकते हैं और अपने मन का भड़ास निकाल सकते हैं। गुलाबी रंग के इस कमरे में उन लोगों के नाम और नंबर लिखे हुए हैं, जिन्हे आप उदास होने पर कॉल कर सकते हैं।
ला लोरेरिया नाम के इस क्राईंग रूम में कोई भी जा सकता है। इस कमरे को बनाने का मकसद है लोगों को रोने का आजादी देना। स्पेन की राजधानी में रहने वाले स्वीडिश छात्र जॉन नेल्सम ने इस बारे में विस्तार से बताते हए कहा कि- मानसिक बीमारी को हमें छुपाना नहीं चाहिए बल्कि इसके बारे में खुलकर बात करनी चाहिए।
बता दें कि 2019 में, स्पेन में 3,671 लोगों ने अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 10 में से एक किशोर को मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति का पता चला है, जबकि कुल आबादी का 5.8% हिस्सा चिंता से ग्रस्त है।