एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना का हुआ शानदार स्वागत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 10:41 AM (IST)
चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रन से हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का भारत पहुंचने पर बेहद शानदार तरीके से स्वागत हुआ। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली थी।
#WATCH | Smriti Mandhana brings home gold medal after Indian Women's cricket team win at Hangzhou Asian Games
— ANI (@ANI) September 27, 2023
Mandhana returned to Mumbai from China last night pic.twitter.com/EGtZdCx9v9
भारतीय टीम ने कर दिखाया कमाल
दरसअल मैच की शुरुआत में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, इसके बाद स्मृति ने जेमिमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए साझेदारी निभाई। स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन) और जेमिमा रौड्रिग्ज (40 गेंद में 42 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े । बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 116 रन बनाये । श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को #AsianGames2023 में स्वर्ण🥇पदक जीतने के लिए बधाई।
— पूर्णिमा (@SanataniPurnima) September 25, 2023
आपके अटूट जुनून, समर्पण और टीम वर्क ने देश को गौरवान्वित किया है।#GoldMedal #HarmanpreetKaur #MissionRaniganjTrailer #SmritiMandhana pic.twitter.com/2pF9x7zAgN
जीत के बाद भावुक हुई स्मृति मंधाना
भारतीय टीम के गोल्ड मेडल जीतने का बाद स्मृति मंधाना बेहद भावुक नजर आई। उन्होंने कहा- ‘जब राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराया तो मेरी आंखों में आंसू आ गए, यह बहुत खास था। उन्होंने कहा- हमने देखा है जब नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था, देश को पदक दिलाकर हमें बहुत खुशी हैं.’। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ देश को गौरवान्वित किया है बल्कि एशियाई क्रिकेट में अपना वर्चस्व भी स्थापित कर दिया है।
एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत
इसी बीच कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई है, जहां मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर परिवार वालों और फैंस स्मृति मंधाना का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना वर्तमान पीढ़ी की सबसे बेहतरीन महिला बल्लेबाजों में से एक मानी जाती हैं। वह वनडे और टी-20 दोनों की महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में मौजूद रहने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं।
स्मृति मंधाना के नाम हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स
2019 में मंधाना भारत की दूसरी सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाली क्रिकेटर बनी थीं। मंधाना ने महिला टी-20 में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया था, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने केवल 24 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इतना ही नहीं वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 3000 हजार रन बनाने के मामले में पूर्व महिला कप्तान मिताली राज को भी पीछे छोड़ चुकी हैं।