Festive Vibes: 'हैलोवीन डे' पर ट्राई करें ये ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 10:28 AM (IST)

पश्चिम देशों के 'हैलोवीन डे' का ट्रेंड भारत में भी खूब देखने को मिल रहा है। 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस त्यौहार में लोग घर को डरावने तरीके से सजाने के साथ-साथ हेलोवीन थीम ड्रैसिस भी पहनते है। अगर आपने भी हैलोवीन डे पर घर में पार्टी रखी है तो आप अपनी ड्रैस के साथ-साथ भूतिया थीम के नेल आर्ट भी ट्राई कर सकती हैं, जिससे आपको कंपलीट हैलोवीन लुक मिलेगी।
 

अपनी ड्रेस के साथ आप नेल पेंट के अलग-अलग डिजाइन से हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। भूत, मकडी, बिल्ली, स्कैलटन आदि के नेल आर्ट डिजाइन आपको डिफरेंट और हैलोवीन लुक देंगे।

PunjabKesari

मकड़ियों से बना ये नेल आर्ट आपके हैलोवीन पार्टी के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

PunjabKesari

कंपलीट भूतिया लुक के लिए आप इस तरह का 3D नेल आर्ट डिजाइन भी बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आपने नेल्स को भूतिया लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा हैवी नेल आर्ट नहीं बनाना चाहती तो इस तरह के सिंपल डिजाइन आपके लिए सही है। इसे आप घर पर भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपनी ड्रैस के साथ मैचिंग करके आप इस तरह के नेल आर्ट भी करवा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

हैलोवीन पार्टी के लिए ट्राई करें Eye-Catching Halloween Nails आर्ट डिजाइन।

PunjabKesari

कद्दू और भूत के आकार में बने ये नेल आर्ट डिजाइन्स आपकी ड्रैस और पार्टी दोनों के लिए सही है।

PunjabKesari

PunjabKesari

पार्टी के लिए परफेक्ट है Daring Halloween Nails Art।

PunjabKesari

हैलोवीन डे पर आप चमगादड़ से बने नेल आर्ट डिजाइन भी चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static