Wedding Cards: शादी के कार्ड को बनाना है खास तो यहां से लें ढेरों आइडियाज
punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 11:32 AM (IST)

शादी-विवाह के शुभ कार्य की शुरुआत तब मानी जाती है जब शादी के निमंत्रण कार्ड रिश्तेदारों में बांटे जाते हैं। शादी की तारीख पक्की होने के बाद सबसे पहले कार्ड छपवाएं जाते है, ताकि लोगों को पहले ही इनविटेशन दिया जा सकें। पहले के समय में लोग पुराने सैंपल देखकर ही शादी का कार्ड पसंद कर लेते थे लेकिन मॉडर्न समय के साथ वैडिंग कार्ड का स्टाइल भी मॉडर्न होता जा रहा है। अगर आपकी वैडिंग डेट भी नजदीक आने वाली हैं तो आप डिफरेंट स्टाइल कार्ड का आइडियाज यहां से ले सकते हैं। तो चलिए देखते हैं शादी के कार्ड को स्पैशल और यूनिक बनवाने के कुछ डिफरेंट आइडियाज।
Creative Wedding Invitations Card Ideas - क्रिएटिव वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया
आप अपने शादी के कार्ड को स्पैशल बनाने के लिए कपल थीम कार्ड भी बनवा सकते हैं। लव मैरिज करने वाले के लिए तो इस तरह के कार्ड आइडियाज बिल्कुल परफेक्ट हैं।
Best Wedding Card Invitation Ideas images - बेस्ट वेडिंग कार्ड इनविटेशन आईडिया इमेज
Wonderful Wedding Card Design images - वंडरफूल वेडिंग कार्ड डिज़ाइन इमेज

अगर आप अपने कार्ड को सिपंल और एलिगेंट लुक देना चाहते हैं तो इस तरह के डिजाइन भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह के कार्ड को देखकर तो हर कोई इम्प्रेस हो जाएगा।
Unique Wedding Invitations Card Ideas - यूनिक वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया
Most Beautiful Wedding Invitation - मोस्ट ब्यूटीफुल वेडिंग इनविटेशन
आजकल इस स्टाइल के वैडिंग कार्ड भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। इसमें डिफरैंट स्टाइल बॉक्स के साथ ही वैडिंग कार्ड अटैच होता है, जिस पर सारा वेन्यू दिया जाता है।
Homemade Wedding Invitations Card Ideas - होममेड वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया
अपने वेडिंग कार्ड को रॉयल लुक देने के लिए आप इस तरह डिजाइन्स भी चूज कर सकते हैं।
Stylish Wedding Invitations Card Ideas - स्टाइलिश वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया
Simple Wedding Invitations Card Ideas - सिंपल वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया
अगर आप अपने कार्ड को ओर भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना चाहते है तो इस तरह डिजाइन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
Best Simple Modern Wedding Invitations images - बेस्ट सिंपल मोर्डर्न वेडिंग इनविटेशन इमेज

आप मेहमानों को डिजिटल कार्ड्स देकर इको-फ्रेंडली शादी का नया ट्रेंड सेट कर सकते हैं। आप चाहे तो वेडिंग कार्ड के लिए इको-फ्रेंडली पेपर या पीपल के पत्तों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Best Elegant wedding Invitations images - बेस्ट एलेगनत वेडिंग इनविटेशन इमेज
Unique Wedding Invitations Card Ideas - यूनिक वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया