क्रिएटिविटी के साथ डैकोरेशन... छोटे टेबल-टी पोट गार्डन से सजाएं घर

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 12:48 PM (IST)

गार्डन में लगे पौधे ना सिर्फ घर के वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि इससे घर की शोभा भी बढ़ती है। मगर, आजकल ज्यादातर लोग अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं कुछ लोगों के घर इतने छोटे हैं कि गार्डन बनाने की जगह ही नहीं मिल पाती। ऐसे में आप छोटे टेबलटॉप वॉटर गार्डन सेंटरपीस से अपने घर का ग्रीन लुक दे सकते हैं। छोटे वॉटर गार्डन सेंटरपीस को आप सिर्फ टेबल ही नहीं बल्कि कमरे की शेल्फ पर भी आसानी से डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

खास बात तो यह है कि इन सेंटरपीस में लगे पौधे घर के अंदर भी आसानी से फलते-फूलते हैं। साथ ही इनसे निकलने वाली ऑक्सीजन व खुशबू घर को खुशनुमा भी बनाती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर की सजावट करने चाहते हैं तो अपने इंटीरियर और स्पेट को ध्यान में रखते हुए ऐसे सेंटरपीस चुन सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं कुछ आइडियाज...

अगर आप मार्केट से टेबल-टी गार्डन पोट नहीं खरीदना चाहते तो आप घर पर बेकार पड़े कप में थोड़ी-सी मिट्टी और पौधे लगाकर खुद ही डैकोरेटिव सेंटरपीस तैयार कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप चाहें तो बेकार पड़े कैन को भी टेबलटॉप वॉटर गार्डन बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप किचन गार्डन बनाने की सोच रही हैं तो वुडन बॉक्स तैयार करवा सकती हैं।

PunjabKesari

टेबलटॉप गार्डन के साथ आप बुद्धा की मूर्ति लगा सकते हैं, जो घर में पॉजिटिविटी फैलाएगी।

PunjabKesari

वॉटर गार्डन के साथ आप फाउंटेन वाला सेंटरपीस चुन सकते हैं। आप चाहें तो इसे सीढ़ियों के नीचे या घर के कोने में भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

एक्वेरियम (Aquarium) टेबलटॉप वॉटर फाउंटेन

PunjabKesari

PunjabKesari

खूबसूरत वुमन प्लांट पोट विद दीया फाउंटेन।

PunjabKesari

आप चाहें तो घर में रड़े खाली कांच के जार को भी फ्लोटिंग गार्डन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

टेबलटॉप रिलैक्सेशन स्परावलिंग वॉटर फाउंटेन

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static