अब रीढ़ की हड्डी से संक्रमण फैला रहा कोरोना, सामने आया नया रूप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 03:55 PM (IST)
नए साल के स्वागत में महज कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं लेकिन अभी तक दुनिया को कोरोना वायरस से छुटकारा नहीं मिल पाया है। हालांकि बहुत से देशों में इसकी वैक्सीनेशन शुरू हो गई है लेकिन कोरोना का नया स्ट्रेन आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों में एक नई परेशानी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की रीढ़ की हड्डी में इस वायरस के कारण इंफेक्शन की समस्या आई है।
मरीजों को आई समस्या
डाॅक्टरों के मुताबिक मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों में यह समस्या देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के नानावती अस्पताल में कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले 6 बुजुर्ग लोगों को वायरल बुखार की समस्या हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
रीढ़ की हड्डी का किया गया ऑपरेशन
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रीनोल्ड सिरवेल नाम के 68 साल के शख्स को कोरोना संक्रमित के कारण सितंबर में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह चार बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। इस बीच उनकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद उन्हें दिन में तीन बार एंटीबॉयोटिक दी गई।
अस्पताल में दी गई थी रेमडेसिविर
वहीं रीनोल्ड सिरवेल के बेटे विनीत का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने से पहले वह 10 किमी रोजाना पैदल चलते थे। जब वह अस्पताल में भर्ती हुए तो उन्हें वहां रेमडेसिविर दी गई थी। ठीक होकर जब वह घर लौटे तो कुछ दिनों बाद ही उनके रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या शुरू हो गई। वहीं अब उनका स्पाइन ट्यूबरकुलोसिस का इलाज चल रहा है।