कोरोना वायरस का सामने आया नया म्यूटेंट, दूसरे स्ट्रेन से 10 गुना ज्यादा संक्रामक

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 12:59 PM (IST)

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है। अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक की किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कोरोना वायरस के एक और म्यूटेंट के बारे में पता चला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना का नया म्यूटेंट बाकी स्ट्रेन के मुकाबले 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। इतना ही नहीं वैज्ञानिकों ने ये भी दावा किया है कि देश के कुछ हिस्सों में इसी म्यूटेंट के कारण कोहराम मचा हुआ है। 

PunjabKesari

कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट

कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट को 'N440K' नाम दिया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसी स्ट्रेन के चलके देशों के कुछ हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। कोविड-19 के इस म्यूटेंट को सबसे पहले भारत के करनूल शहर में पाया गया। वहीं अब यह म्यूटेंट आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत देश के कई हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। 

PunjabKesari

क्या कहती है वैज्ञानिकों की रिसर्च?

इस वायरस के बारे में हैदराबाद के सेंटर फॉर सेलुलर ऐंड मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजी और गाजियाबाद के एकेडमी फॉर साइंटिफिक ऐंड इनोवेशन के वैज्ञानिकों ने मिलकर रिसर्च की है। शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि पिछले दो महीनों में 50 फीसदी कोरोना के मामले कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से सामने आए हैं जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि यह वेरिएंट उन हिस्सों में फैल चुका है। 

PunjabKesari

बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,99,25,604 हो गई है। अब तक इस महामारी से 16,29,3003 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 3,68,147 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 3 34,13,642 है। अब तक 15,71,98,207 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static