मई के तीसरे हफ्ते और भयंकर होगा कोरोना, पंजाब में रोजाना 10,000 नए केस आने का खतरा

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 11:38 AM (IST)

कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में रोजाना लाखों की गिनती में नए मामले आ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में तबाही मचा रखी है। वहीं बात पंजाब की करें तो यहां रोजाना हजारों की गिनती में केस आ रहे हैं। पंजाब में अब तक मौत का आंकड़ा 10 हजार के ऊपर पार हो चुका है। बीते 40 दिनों में करीब 33 प्रतिशत लोग मौत की चपेट में आए है। 

PunjabKesari

कोरोना महामारी दूसरी लहर के चलते 45 प्रतिशत केस बढ़ गए है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि पंजाब में आगे चल कर हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। माना जा रहा है कि मई के तीसरे हफ्ते में कोरोना केस की गिनती 10 हजार प्रति दिन आ सकते हैं। 

PunjabKesari

बता दें, पंजाब में कोरोना का पहला केस 8 मार्च 2020 को आया था। साथ ही इस जिले में कोरोना के मरीज की पहली मौत 18 मार्च को हुई थी। वहीं 1 साल के बाद 28 मार्च 2021 तक पंजाब में 2.31 लाख कोरोना मरीज पाए गए है। इनमें से 6,690 मौतें दर्ज की गई। इसके साथ ही 28 मार्च 2021 से लेकर 7 मार्च 2021 तक पंजाब में 1.85 लाख केस आ चुके है। साथ ही 3,300 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके। इसके साथ ही पंजाब को मई के तीसरे हफ्ते में आगे और भी गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static