13 फरवरी से दी जाएगी दूसरी डोज, टीकाकरण अभियान में नंबर वन पर भारत
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 11:04 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ भारत का वैक्सीनेशन अभियान जारी है। कोरोना को हराने के लिए भारत लगातार काम रहा है। रोजाना हजारों लोगों को वैक्सीन लगाई जा ही है। अभियान तेजी से देश के हर एक कोने में अपने पैर पसार रहा है और यही वजह है कि अभी तक देश में 56 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगातार जानकारी शेयर की जा रही है और हाल ही में बीते दिनों यानि शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा से यह जानकारी सामने आई है कि अभी तक तकरीबन 56 लाख से अधिक लोगों वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आपको बता दें कि जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
यह कहते हैं आंकड़ें
आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अभी तक 56,36,868 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 52,66,175 (54.7%) हेल्थ वर्कस को और 3,70,693 (4.5%) फ्रंट लाइन वर्कस को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
अपने राज्य में वैक्सीनेशन ड्राइव पर डालिए एक नजर
#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 6, 2021
Over 56 lakh Healthcare and Frontline Workers vaccinated across the country.
2,20,019 beneficiaries vaccinated till 6 pm today.
No case of serious/severe AEFI/Death attributable to vaccination till date. https://t.co/t48HgCYWpL pic.twitter.com/93BauHR7lI
उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर
इन आंकड़ों के अनुसार कोरोना वैक्सीन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है और इसके साथ ही दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और तीसरे स्थान पर राजस्थान है। वहीं 13 राज्यों में 60% से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। बिहार में 76.6%, मध्यप्रदेश में 76.1%, त्रिपुरा में 76%, उत्तराखंड में 71.5%, मिजोरम में 69.7%, यूपी में 69%, केरल में 68.1%, ओडिशा में 6.6%, राजस्थान में 67.3% %, हिमाचल प्रदेश में 66.8%, लक्षद्वीप में 64.5%, अंडमान में 62.9%, छत्तीसगढ़ में 60.5% लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
इसी महीने दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज
#IndiaFightsCorona
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) February 6, 2021
As on 06th February 2021, 06:00 pm, a total of 56,36,868 beneficiaries have been vaccinated for #COVID19
◾️ HCWs Vaccinated: 52,66,175 (54.7%)
◾️ FLWs Vaccinated: 3,70693 (4.5%) (Started from 2nd Feb 2021) : @MoHFW_INDIA
#LargestVaccineDrive #StaySafe pic.twitter.com/RPyfE9DiGO
आपको बता दें कि आने वाली 13 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहरन की मानें तो जिन लोगों ने पहले दिन कोरोना की वैक्सीन लगी थी अब उन्हें दूसरी डोज 13 फरवरी को दी जाएगी।
भारत ने बनाया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि वैक्सीनेशन की रेस में भारत सबसे आगे निकल रहा है और इसी का नतीजा है कि भारत ने 21 दिनों में ही 50 लाख लोगों को वैक्सीनेशन दे दी है। इस रेस में भारत ने अमेरिका, यूके और इजरायल को भी पीछे छोड़ दिया है।