दिल्ली एनसीआर तक भी पहुंच गया कोरोना, 3 पॉजिटिव मरीजों को किया गया आइसोलेट

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 10:58 AM (IST)

नारी डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोनावायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई है। गुरुग्राम से दो और फरीदाबाद से एक मामला सामने आया। गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई। बिना यात्रा इतिहास वाले 62 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने कहा कि दोनों मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
 

यह भी पढ़ें:  गाउन में भी ऐश्वर्या ने दिखा दी भारतीय संस्कृति की झलक
 

फरीदाबाद में पल्ला क्षेत्र के सेहतपुर निवासी 28 वर्षीय एक व्यक्ति जो सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है, कोविड संक्रमित पाया गया । अधिकारी ने बताया कि वहां की गई कोविड जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया, गुरुग्राम में दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रख रहा है। उन्हें अपने परिवार से दूर रहने की सलाह दी गई है। 
 

यह भी पढ़ें: पाक की वजह से 220 भारतीयों की जान पड़ी खतरे में
 

स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है, ताकि उनके सैंपल की भी जांच की जा सके। फरीदाबाद मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर संक्रमित व्यक्ति के गले की लार के सैंपल उपलब्ध कराने को कहा है। फरीदाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रामभगत ने बताया, रिपोर्ट आने के बाद वैरिएंट की पुष्टि होगी। फिलहाल युवक और उसका पूरा परिवार स्वस्थ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static