कंफर्ट के साथ Decor, देखिए गर्मियों के लिए कूल Seating Area

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 01:19 PM (IST)

हर मौसम की जरूरतें भी अलग-अलग होती हैं, फिर बात चाहे कपड़ों की हो, खान-पान या घर की सजावट की। गर्मी के मौसम की बात करें तो इस सीजन में घर को हवादार बनाने की जरूरत होती है। अगर आप घर की साज-सज्जा में कोई बदलाव नहीं कर सकते तो सीटिंग अरेंजमेंट बदलकर देखें। इससे ना सिर्फ घर की सजावट अच्छी लगेगी बल्कि गर्मी के मौसम में आप सुबह-शाम ठंडी हवा का मजा भी ले पाएंगे। चलिए आपको दिखाते हैं कूल कलर और समरफ्रेंडली लुक वाले बेस्ट सीटिंग आइडियाज जो गर्मी के मौसम में सजावटी के साथ आरामदेह भी साबित होंगे।

PunjabKesari

अगर कमरे या ड्राइंग रूम की खिड़की से हवा सीटिंग एरिया तक नहीं आती तो आप वहां एक हैमक (जालीदार झूला) लगा लें।

PunjabKesari

गर्मी में आप बीन बैग्स को अपनी सजावट का हिस्सा बना सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि इन्हें घर में कहीं भी रखा जा सकता है।

PunjabKesari

गार्डन एरिया, बरामदे या लिविंग रूम में आप झूला लगा सकते हैं, जिसपर बैठकर आप ठंडी-ठंडी हवा का आनंद ले पाएंगे।

PunjabKesari

गर्मियों में बांस के फर्नीचर खूब पसंद किए जाते हैं जो कम्फर्टेबल, डैकोरेटिव के साथ लंबे समय तक चलने वाले होते हैं। वहीं, बांस के फर्नीचर गर्मियों में ठंडक देते हैं।

PunjabKesari

पॉलिश्ड हों या अनपॉलिश्ड, लकड़ी के फर्नीचर घर को विंटेज लुक देते हैं। साथ ही यह गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन भी होते हैं।

PunjabKesari

गर्मियों के हैंगिंग चेयर्स भी बेस्ट ऑप्शन है। खास बात तो यह है कि इसे घर में रखने के लिए ज्यादा जगह भी नहीं चाहिए। वहीं, आप इसे आसानी से इधर-उधर कर सकते हैं।

PunjabKesari

इस मौसम में आउटडोर सीटिंग विकल्प को आजमाने में भी बुराई नहीं है।

PunjabKesari

लिविंग रूप या बेडरूम की खिड़की खाली हैं तो वहां आप सीटिंग एरिया प्लेस कर सकते हैं। इससे आप खिड़की खोलकर ठंडी हवा का आनंद लें सकेंगे।

PunjabKesari

अगर बालकनी या गार्डन एरिया में सीटिंग स्पेस बनाने की सोच रहे हैं तो वहां खूब सारे प्लांट्स लगाएं, ताकि गर्मियों में ठंडक रहे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static