ये लोग बिलकुल ना पीएं कॉफी, सेहत के लिए सिर्फ नुकसान!

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:48 AM (IST)

नारी डेस्क: अगर आप रोजाना कॉफी पीने की आदत से जूझ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। कॉफी का स्वाद और खुशबू लोगों को ताजगी का अहसास कराते हैं, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। कुछ लोगों के लिए कॉफी पीना अनहेल्दी और हानिकारक हो सकता है। जानिए किन लोगों को कॉफी से बचना चाहिए।

कॉफी पीने के फायदे

कॉफी कई लोगों के लिए एक दिन की शुरुआत होती है। यह काम के बीच ताजगी और एनर्जी देने के लिए फेमस है। कुछ रिसर्च्स के मुताबिक, थोड़ी मात्रा में कॉफी ब्रेन फंक्शन को बेहतर करने में मदद करती है। ब्लैक कॉफी पीने से वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है। इसमें मौजूद कैफीन शरीर में डोपामाइन (हैप्पी हार्मोन) के स्तर को बढ़ाता है, जिससे आप रिलैक्स और ऊर्जा महसूस करते हैं।

PunjabKesari

कॉफी के नुकसान

हालांकि, अगर इसका सेवन ज्यादा किया जाए तो यह नुकसानदायक हो सकता है। कुछ लोगों के लिए सिर्फ एक कप कॉफी भी साइड-इफेक्ट्स पैदा कर सकती है। ऐसे में, आइए जानें किन लोगों को कॉफी से दूर रहना चाहिए।

हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज

जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें कॉफी से बचना चाहिए। कॉफी पीने से ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव आ सकता है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इस स्थिति में, कॉफी पीने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  रोज़ सुबह पी लो ये जूस, बीमारियां रहेंगी दूर और चेहरे पर आएगा निखार

ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों की कमजोरी) के मरीज

कॉफी पीने से हड्डियों की कमजोरी बढ़ सकती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा कॉफी पीने से बोन डेंसिटी कम हो सकती है और हड्डियों में फ्रैक्चर का खतरा भी बढ़ सकता है।

 गर्भावस्था (Pregnancy) में कॉफी से परहेज

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कॉफी पीने से बचना चाहिए। कॉफी पीने से गर्भवती महिला के ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी हो सकती है और भ्रूण के विकास पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए, गर्भावस्था में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

एंग्जायटी डिसऑर्डर वाले लोग

जिन्हें एंग्जायटी (चिंता) की समस्या है, उनके लिए कॉफी हानिकारक हो सकती है। कॉफी पीने से पैनिक अटैक (चिंता का अधिक बढ़ना) हो सकता है। ऐसे में, कॉफी से पूरी तरह बचना चाहिए।

PunjabKesari

नोट: कॉफी पीने के कुछ फायदे हो सकते हैं, लेकिन इसका अधिक सेवन या कुछ खास स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए, यदि आपको इनमें से कोई समस्या है, तो कॉफी पीने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। यह जानकारी केवल सामान्य सलाह है, और किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेना हमेशा अच्छा रहेगा।
 
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static