Coffee Powder से निकाले Dead Skin, एक बार में Instant Glow

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 11:02 AM (IST)

सिरदर्द, थकान व सुस्ती दूर भगाने के लिए कुछ रोज कॉफी पीना पसंद करते हैं। मगर, इसमें कैफिक एसिड और एंटीऑक्सिडेंट गुण भी होते हैं, जो त्वचा को एक्सफोलिएट, पोषण देने और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। साथ यह उम्र बढ़ने के संकेतों को भी धीमा करता है। चलिए आज हम आपको DIY कॉफी स्क्रब व पैक बनाने की तरीका बताने हैं, जिससे आप कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं।

कॉफी फेस स्क्रब

सबसे पहले 1 चम्मच कॉफी पाउडर में नारियल तेल मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। 5-7 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें या ऐसे पैक अप्लाई कर लें। आप चाहे तो इसमें दरदरी पीसी चीनी भी मिला सकते हैं।

PunjabKesari

ग्लोइंग स्किन के लिए

एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर, नारियल तेल, थोड़ा-सा पानी या दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें। नियमित ऐसा करने से डेड स्किन निकल जाएगी और स्किन ग्लो करेगी।

मुंहासों से छुटकारा

ऑयली स्किन के कारण मुंहासों से परेशान रहते हैं तो कॉफी पाउडर में दही और हल्दी मिलाकर लगाएं। हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों से लड़ते हैं। दही चेहरे से अतिरिक्त तेल सोखता है और त्वचा को हाइड्रेटेड करता है। वहीं, कॉफी छिद्रों को बंद करने और सूजन को कम करने में मदद करती है।

PunjabKesari

एंटी-एजिंग समस्याएं

हफ्ते में कम से कम 2 बार 1 चम्मच कॉफी पाउडर में थोड़ा -सा शहद मिलाकर लगाएं। 10 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। यह पैक न सिर्फ प्राकृतिक नमीयुक्त चमक देता है बल्कि झुर्रियों, सूखापन, झाइयां, पिग्मेंटेंशन और डार्क सर्कल्स और काले-धब्बों जैसे बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कमता है।

ब्लैडहैड्स से छुटकारा

ऑलिव ऑयल, ब्राउन शुगर और कॉफी पाउडर को मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर चेहरे पर 2-3 मिनट स्टीम लें और मसाज करते हुए पैक को ताजे पानी से धो लें। जैतून तेल एक गैर-कॉमेडोजेनिक घटक है, जो छिद्रों को बंद नहीं करेगा बल्कि साफ करेगी। वहीं, ब्राउन शुगर और कॉफी डेड स्किन को हटाने में मदद करती है। नियमित ऐसा करने से ब्लैकहैड्स की समस्या भी दूर हो जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static