ये कर लिया तो फेशियल को भूल जाओगे, हीरे की तरह चमकता रहेगा चेहरा
punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 05:29 PM (IST)
गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है। तेज धूप के संपर्क में आने से चेहरे पर दाग, धब्बे, पिंपल्स, ऑयल आने की परेशानी होती है। साथ ही चेहरे की रंगत खराब होने लगती है। इससे बचने व स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फेशियल करना बेस्ट ऑप्शन है। मगर पार्लर से कैमिकयुक्त चीजों से फेशियल कराने से साइड इफेक्ट होने का खतरा रहता है। इसके अलावा पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में आप घर पर कॉफी की मदद से फेशियल कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को अंदर से साफ करके उसे निखरी, मुलायम व जवां बनाने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं कॉफी स्क्रब करने का तरीका व फायदे..
कॉफी स्क्रब
सामग्री
कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
नारियल तेल- 1/2 चम्मच
गुलाब जल- 1/2 चम्मच
पीसी चीनी- 1 चम्मच
स्क्रब बनाने व लगाने का तरीका
. एक कटोरी में सभी चीजें मिलाकर पेस्ट बनाएं।
. अब गुलाब जल या फेसवॉश से चेहरा साफ कर लें।
. इसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल, नारियल तेल लगाकर 1-2 मिनट मसाज करें।
. अब स्क्रब को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. इससे स्किन को हल्के हाथों से 2 मिनट तक चेहरा स्क्रब करके ठंडे पानी से धो लें।
. आप इसे पूरे शरीर पर 2-2 मिनट तक लगा सकते हैं।
स्क्रब लगाने से फायदे
. इससे डेड स्किन सेल्स साफ होंगे।
. स्किन गहराई से साफ होकर पोषित होगी।
. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, पिंपल्स दूर होने में मदद मिलेगी।
. स्किन पोर्स पर जमा एक्स्ट्रॉ ऑयल साफ होकर चेहरा ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आएगा।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में 1-2 बार जरूर लगाएं।
कॉफी फेसपैक
कॉफी पाउडर- 1 चम्मच
एलोवेरा जेल- 1/2 चम्मच
चंदन पाउडर/ मुल्तानी मिट्टी- 1/2 चम्मच
शहद- 1/2 चम्मच
नारियल तेल- 1/2 चम्मच
नींबू का रस- 1/2 चम्मच
ऐसे बनाएं और लगाएं फेसपैक
. एक कटोरी में सभी चीजें मिलाकर चेहरे, गर्दन, हाथ-पैर पर लगाएं।
. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें।
. बाद में इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।
. आप हफ्ते में 1-2 बार इस फेसपैक को लगा सकते हैं।
फेसपैक लगाने से फायदे
. इससे आपकी स्किन गहराई से साफ होकर पोषित होगी।
. स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल साफ होकर चेहरा ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आएगा।
. त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होकर चेहरा ग्लो करेगा।