Christmas पर बच्चों और मेहमानों को करें स्पेशल कूकीज से सरप्राइज

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2023 - 01:50 PM (IST)

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान लोग दोस्तों से मिलते हैं, जमकर पार्टी करते हैं। गिफ्ट्स तो exchange होते ही हैं, साथ में क्रिसमस में शानदार रेसिपी बनाकर आप मेहमानों को सरप्राइज कर सकते हो। ऐसे ही होते हैं क्रिसमस कूकीज। आइए आपको बताते हैं इन्हें बनाने की विधि...

सामग्री

 मैदा- 200 ग्राम
 बट-150 ग्राम
 कैस्टर शुगर-150 ग्राम
 एग- 1
सोक्ड फ्रूट्स- 150 ग्राम 
वनीला एसेंस
बेकिंग सोडा 

PunjabKesari

कूकीज बनाने की विधि

- सबसे पहले आपको चीनी और बटर को एक साथ अच्छी तरीके से मिलाना होगा। इसे तब तक मिक्स करना होगा, जब तक ये अच्छी तरह से मिक्स कर लें, जब तक ये अच्छी तरह से फूल नहीं जाता।

- अब एक अंडा लें और इसे भी बैटर में अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसमें वनीला एसेंस को भी ऊपर से डालकर मिला लें।

- अब इसमें बेकिंग सोडा, मैदा आदि जैसी चीजों को मिक्स कर लें।

- इसे कूकीज की तरह बना लें और फिर माइक्रोवेव अवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर अच्छी तरह बेक कर लें।

- क्रिसमस त्योहार के लिए आपकी कूकीज तैयार है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static