एक्टर अक्षय कुमार के बेटे ने बनाया चॉकलेट ब्राउनी केक, जानें रेसिपी

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 11:40 AM (IST)

फेमस एक्टर अक्षय कुमार लॉकडाउन में अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहें है। उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के बीता रहें इन पलों को शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे आरव  द्वारा बनाया चॉकलेट ब्राउनी केक की फोटो अपने इंटाग्राम अकांउन में शेयर की है। बेटे के हाथों से बना केक देखकर ट्विंकल खन्ना बेहद खुश हुई। साथ ही उन्होंने एक फनी कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि, 'जब मेरे ओवन यानी गर्भ में बन यानी बेटा था, तब मुझे नहीं पता था कि मैं भविष्य के शेफ को जन्म दे रही हूं। मैंने इसे 17 साल पहले बनाया और बाद में इसने चेरी कंपोट के साथ चॉकलेट ब्राउन केक बनाया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

When I had a bun in the oven, I did not know I was going to push out a future baker. I produced him and seventeen years later he produced this Chocolate brownie cake with cherry compote. #ProudMomMoment

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on May 26, 2020 at 10:47am PDT

 

बता दें, अक्षय कुमार एक बेहतरीन कुक है। वो खुद भी अपनी फैमिली को कुछ न कुछ बना कर खिलाते रहते हैं। बस अब उनका बेटा भी पापा अक्षय की राह पर चल पड़ा है।

akshay,nari

तो चलिए बताते है चॉकलेट ब्राउनी केक बनाने की रेसिपी...

सामग्री

मैदा- 2 कप
चीनी- 2 टेबलस्पून (पीसी हुई)
कोको पाउडर- 2 टेबलस्पून
दूध- 2 टेबलस्पून
ऑयल- 1 टीस्पून
ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, अखरोट)- 2 टेबलस्पून (कटे हुए)
चॉकलेट सीरप- 2 टेबलस्पून

Twinkle Khanna shared cake,nari

विधि

. एक बाउल में मैदा, चीनी पाउडर, कोको पाउडर और ड्राई फ्रूट्स को डालकर मिलाएं।
. अब इसमें दूध, चॉकलेट सीरप और ऑयल डालें।
. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. अब इसे माइक्रोवेव में 2 मिनट के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर रखें।
. इस तरह कुछ ही मिनटों में आपकी चॉकलेट ब्राउनी बन कर तैयार है। इसे ठंडा कर फैमिली को सर्व करें और खुद भी इस टेस्टी डेज़र्ट्स को खाने का आनंद लें।

akshay kumar,nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static