कोरोना नेगेटिव आई चिरंजीवी की रिपोर्ट, बोले- पहला नतीजा गलत किट के कारण आया

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 12:46 PM (IST)

दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी थमने की बजाय बढ़ती जा रही है। आम लोगों के अलावा बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब इस वायरस से साउथ इंजस्ट्री भी बच नहीं सकी है। कुछ दिनों पहले खबर  तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। खुद चिरंजीवी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। 

PunjabKesari

जिसके बाद से फैंस उनके जल्द ठीक होने के दुआ मांग रहे थे। इसी बीच चिरंजीवी ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। एक्टर ने बताया कि हाल ही में आई उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। चिरंजीवी ने ट्वीट कर लिखा, 'डॉक्टरों के एक टीम ने तीन अलग-अलग टेस्ट किए और नतीजा निकाला कि मैं कोविड नेगेटिव हूं। पहले का परिणाम एक गलत पीसीआर किट के कारण आया था। इस दौरान आप सभी द्वारा दिखाई गई चिंता, प्यार के लिए मैं आभारी हूं।'

 

गौरतलब है कि इससे पहले चिरंजीवी ने ट्विटर पर तेलुगू और अंग्रेजी भाषा में एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'एक प्रोटोकॉल के रूप में 'आचार्य' की शूटिंग शेड्यूल के चलते कोविड टेस्ट करवाया था। दुर्भाग्य से टेस्ट पाॅजिटिव आया है। मैं अपने घर पर क्वारंटाइन हूं। उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले 5 दिनों में मुझसे मिले थे, वे भी अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। जल्द ही मेरे ठीक होने पर आपको अपडेट करूंगा।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static