चिली पनीर मैगी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 11:01 AM (IST)

मैगी बनाना जितना आसान है उतने इसके फ्लेवर भी बहुत जायकेदार हैं। मैगी और पनीर के शौकिन लोगों के लिए आज हम चिली पनीर मैगी बनाने की आसान विधि बता रहे हैं। 

सामग्री

- 1 पैरेट मैगी
- 1 कप पनीर(कटा हुआ)
- 11/2 कप ब्रोकली(कटी हुई)
- 1 कप बेबी कॉर्न(कटी हुई)
- 1 टीस्पून काली मिर्च पाऊडर
- 1 शिमला मिर्च(कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून तेल
- सोया सॉस जरूरतानुसार
- चिली और टोमैटो सॉस

विधि

1. एक पैन में एक कप पानी लेकर इसमें मैगी डाल दें और इसमें नमक और थोडा सा तेल डाल लें। मैगी पकने पर इसे छलनी में डालकर पानी सुखा लें। 
2. एक पैन में तेल गर्म करके इसमें शिमला मिर्च,ब्रोकली और बेबी कॉर्न डालकर 3-4 मिनट के लिए पकाएं। 
3. अब इसमें सोया सॉस,चिली सॉस और पनीर डालकर पकाएं। अब इसमें मैगी डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
4. मैगी बनकर तैयार है, इसे सर्व करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static