बेटे के निधन के बाद सामने आया चटोरी रजनी का पहला वीडियो कहा, ''अब नहीं जानना चाहती कि क्या हुआ''

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:51 AM (IST)

नारी डेस्क: फेमस यूट्यूबर चटोरी राजनी उर्फ रजनी जैन इस समय बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। उनके फैंस को बड़ा झटका तब लगा जब रजनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि उनका प्यारा बेटा तरण जैन अब इस दुनिया में नहीं रहा। रजनी के 16 साल के बेटे तरण जैन का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। रजनी का दुख देखकर उनके फैंस की आंखों में भी आंसू आ गए। रजनी अक्सर अपनी वीडियोज में बेटे तरण के साथ नजर आती थीं, लेकिन कभी भी उन्हें ऐसा दर्दनाक हादसा होगा, ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था। इस दुखद घटना के बाद चटोरी रजनी का पहला वीडियो सामने आया है जहां वह बेटे को लेकर बातचीत करती दिखती हैं। वहीं कुछ वीडियो तरण के प्रार्थना सभा में अपनी भावनाओं को व्यक्त करती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रजनी ने किया अपना दुख जाहिर

रजनी जैन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे तरण के निधन के बाद का हाल बताया। रजनी ने इस वीडियो में बताया कि वह उस समय कोलकाता में थीं और उनके पति ऑफिस में थे। जिस जगह पर तरण की मौत हुई, वहां न तो कोई सीसीटीवी फुटेज थी और न ही कोई ऐसा शख्स था, जो इस हादसे के बारे में कुछ बता सके। रजनी ने कहा कि वह अब यह भी नहीं जानना चाहतीं कि आखिरकार क्या हुआ था क्योंकि अब उनके पास अपने इकलौते बेटे की यादें ही रह गई हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Khushiyan (@bollywoodkhushiyan1)

रजनी ने यह भी बताया कि उनके टीम के कई लोग इस दुखद घटना के बाद काफी टूट चुके हैं। साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। वीडियो में रजनी की हालत काफी खराब नजर आ रही थी। वह बिल्कुल बदहवास और परेशान नजर आ रही थीं, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी दुखी और परेशान दिखे।

रजनी जैन ने बेटे की याद में प्रार्थना सभा रखी

दो दिन पहले, रजनी जैन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया था कि उनकी सोसाइटी में बेटे की याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। यही से रजनी जैन का पहला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपने बेटे की याद में बात करती हैं। वह स्टेज पर आकर अपने बेटे की यादों को साझा करती हैं और उनके बारे में बात करती हैं।

PunjabKesari

तरन को हमेशा सबको खुश देखना पसंद था

रजनी ने अपने बेटे तरण को याद करते हुए बताया कि वह हमेशा सबको खुश देखना चाहता था। रजनी ने हिम्मत दिखाते हुए कहा, "तरण कभी भी किसी को दुखी नहीं देख सकता था।" रजनी ने आगे कहा, "हम वही कर रहे हैं जो हमारे बेटे को बहुत पसंद था। दोस्त, म्यूजिक, फूल और सब लोग खुश रहें। उसे बिल्कुल भी नहीं पसंद था कि किसी की आंखों में आंसू हों। वह सभी से बहुत प्यार करता था। आज यह पार्टी सिर्फ तरण के लिए नहीं है, बल्कि यह उसकी सभी दोस्तों के लिए है। मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि उनकी क्या हालत है। मेरा बच्चा एक चला गया है, लेकिन वह मुझे इतने सारे बेटे दे कर गया है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Khushiyan (@bollywoodkhushiyan1)

तरण की याद में एक गाना गा रहे हैं उसके दोस्त

सोशल मीडिया पर रजनी का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक बार जब वह तरण को कुछ देर के लिए अकेला छोड़कर गई थीं, तो उसका क्या रिएक्शन था। रजनी ने बताया कि वह जब भी घर से बाहर जाती थीं, तो तरण को हमेशा बताती थीं। एक दिन जब तरण सो रहा था, तो वह कुछ काम से बाहर गईं। जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि तरण रो-रोकर बहुत परेशान था। तब तरण ने मां से कहा था, "मां, अगर आप कहीं जाएं तो मुझे जरूर बताएं।"

रजनी के एक फैन द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में, तरण के दोस्त "जब वी मेट" फिल्म का गाना "तुम से ही" गाकर तरण को याद कर रहे हैं। इसके अलावा, एक और वीडियो में तरण की उम्र के उसके दोस्त भी उसे याद करते हुए नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static