नेल पॉलिश लगाने का झंझट खत्म, अब फोन से बदलें फेवरेट नेल कलर

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 04:06 PM (IST)

नारी डेस्क : अगर आप हर तीसरे-चौथे दिन नेल पॉलिश लगाने, सुखाने और फिर रिमूवर से हटाने के झंझट से परेशान हैं, तो अब राहत की खबर है। सोचिए, जब चाहें अपने आउटफिट से मैच करती नेल पॉलिश सिर्फ फोन की मदद से सेकेंड्स में बदल जाए। वो भी बिना किसी मेहनत के। यह सपना अब जल्द ही हकीकत बनने वाला है। फ्लोरिडा की एक कंपनी iPolish (आईपॉलिश) ने ऐसी हाई-टेक नेल टेक्नोलॉजी पेश की है, जिससे बिना लिक्विड नेल पॉलिश लगाए ही नाखूनों का रंग बदला जा सकेगा।

महिलाओं के लिए नेल पॉलिश क्यों बन जाती है झंझट?

अक्सर महिलाएं अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखाने के लिए। नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन या बार-बार नेल पॉलिश लगाना। जैसे विकल्प अपनाती हैं। जो महिलाएं नेल एक्सटेंशन पर खर्च नहीं करना चाहतीं, उन्हें हर कुछ दिनों में नेल पॉलिश लगानी पड़ती है। पहले पुरानी पॉलिश हटाओ, फिर नई लगाओ, उसे फूंक-फूंककर सुखाओ और जरा-सी उंगली हिली तो पॉलिश स्किन पर फैल जाती है। कई बार अचानक पार्टी या आउटिंग का प्लान बन जाए और नेल पॉलिश न लगी हो, तो पूरा लुक अधूरा सा लगता है। ऐसे में अगर ये सब झंझट ही खत्म हो जाएं, तो कितना अच्छा हो।

PunjabKesari

iPolish ने बदल दी नेल पॉलिश की दुनिया

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा स्थित कंपनी iPolish ने लास वेगास में आयोजित CES 2026 टेक इवेंट में अपनी इस अनोखी टेक्नोलॉजी को पेश किया है। यह एक तरह के डिजिटल प्रेस-ऑन नेल्स हैं, जो बिना नेल पॉलिश, बिना रिमूवर और बिना सुखाने के झंझट के नाखूनों का रंग बदल सकते हैं।

यें भी पढ़ें : सर्दियों में सूख गया है तुलसी का पौधा तो हरा-भरा करने के लिए अपनाएं ये तरीके

क्या है इस स्मार्ट नेल टेक्नोलॉजी की खासियत?

ये कलर-चेंजिंग प्रेस-ऑन नेल्स हैं
सिर्फ 5 सेकेंड में 400 से ज्यादा शेड्स में रंग बदला जा सकता है
न कोई गीली नेल पॉलिश
न केमिकल स्मेल
न सुखाने की जरूरत
यानी बस कलर चुनिए और नाखूनों का लुक बदल डालिए।

कैसे बदलता है नेल कलर?

इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।
सबसे पहले ऐक्रिलिक प्रेस-ऑन नेल्स लगाएं
इन्हें अपने मोबाइल फोन के iPolish ऐप से कनेक्ट करें
ऐप में मौजूद सैकड़ों रंगों में से अपना पसंदीदा कलर चुनें
अब नेल्स को एक छोटे से डिवाइस में रखें, जो देखने में मिनी पावर बैंक जैसा होता है

कुछ ही सेकेंड में नेल्स का नया रंग तैयार

खास बात यह है कि ये नेल्स तब तक लगाए रखे जा सकते हैं, जब तक आपके असली नाखून बढ़ न जाएं।

यें भी पढ़ें : अब 150 साल जिएंगे लोग! आई नई एंटी-एजिंग दवा, खाते ही रुक जाएगा बुढ़ापा

कितनी हो सकती है कीमत?

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक
इसकी स्टार्टर किट लगभग 8,500 रुपये में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है
किट में कलर-चेंजिंग वैंड और नेल सेट शामिल होंगे
कंपनी इसे इसी साल बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

ब्यूटी लवर्स के लिए गेम-चेंजर

अगर आप नेल पॉलिश लगाने के झंझट से छुटकारा चाहती हैं और हर बार नया लुक ट्राय करना पसंद करती हैं, तो iPolish की यह स्मार्ट नेल टेक्नोलॉजी आपके लिए किसी ब्यूटी हैक से कम नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static