सुशांत की मौत से दुखी सेलिना जेटली, बोलीं- ऑस्कर जीतने का दम रखते थे
punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 05:19 PM (IST)
डिप्रेशन एक ऐसी मानसिक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति अपने सोचने-समझने की शक्ति खो देता है। ऐसी हालत में व्यक्ति खुद कोे नुकसान पहुंचाने से पहले एक बार भी नहीं सोचता। हाल ही में बाॅलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने डिप्रेशन को लेकर बात की है। उनका कहना है कि यह बीमारी आपके आसपास मौजूद रहने वाली पॉजिटिव एनर्जी को खत्म कर देती है।
कभी अनदेखा न करें
एक इंटरव्यू में सेलिना ने कहा, ‘डिप्रेशन जैसी बीमारी लोगों को उनकी सफलता, वे कैसे दिखते हैं या कितने अमीर या गरीब हैं, इन आधारों पर नहीं होती। यह किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है। लेकिन अगर किसी का सपोर्ट मिले तो आप इसे ठीक कर सकते हैं, मगर इसे कभी अनदेखा न करें।’
ऑस्कर जीतने का दम रखते थे
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताते हुए सेलिना ने कहा, ‘हम सभी ने एक बहुत ही टैलेंटेड एक्टर को खो दिया है। किसी ने अपने बेटे को, किसी ने अपने प्यार को, तो किसी ने भाई को खोया है। फिल्म इंडस्ट्री का चमकता सितारा चला गया है। सुशांत एक टैलेंटेड एक्टर थे, वह आने वाले समय में भारत का पहला ऑस्कर जीतने का दम रखते थे।’
बता दें सेलिना जेटली भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि डिप्रेशन से बाहर निकलने में उनके पति ने काफी सपोर्ट किया। इसके अलावा डॉक्टर्स ने भी उनकी काफी मदद की थी। सेलिना ने ऑस्ट्रियन बिजैनसमैन पीटर हैग से शादी की है। दोनों के जुड़वां बेटे विराज और विंस्टन है।