नेपोटिज्म की बहस पर सेलिना जेटली का रिएक्शन, बोलीं- नेपोकिड का यौन शोषण नहीं होता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:47 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली चाहे फिल्म इंडस्ट्री में अब कम नजर आती हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिल्मों से दूर सेलिना ने हाल ही में अपने नवजात शिशु को खोने का दर्द और एक मां का गम फैंस के साथ शेयर किया है। वहीं उन्होंने अब बाॅलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म मुद्दे पर अपनी राय रखी है। एक्ट्रेस का कहना है कि कोई कलाकार चाहे किसी बड़े एक्टऱ का बच्चा हो या फिर देश के किसी कोने से आया हो दोनों को संघर्ष करना पड़ता है। 

PunjabKesari

सेलिना ने कहा, 'ज्यादातर स्टार्स की राय मिलती-जुलती साबित होती है। क्योंकि नेपोटिज्म सबके लिए कोई बुरी चीज नहीं थी। अगर किसी वंश का कोई नया वंशज सफलता की सीढ़ी पर चढ़ता है तो उसमें कोई गलत बात नहीं है। लेकिन फिर दिक्कत यहीं पर आती है कि किसी दूसरे हुनरमंद स्टार का रास्ता उस नेपोकिड की वजह से ना रूके। देश के हर क्षेत्र में यहां तक कि राजनीति से लेकर मनोरंजन तक वंशवाद होता है।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'तानाशाही हमेशा तानाशाह के पक्ष में ही रहती है। वैसे ही वंशवाद अपने वंश की वकालत ही करेगा। फिल्म इंडस्ट्री में जो बड़े स्टार्स के बच्चे होते हैं उन्हें इंडस्ट्री में यौन शोषण का शिकार नहीं होना पड़ता। इनसाइडर और आउटसाइडर में बस यही एक फर्क है। इसके अलावा सभी को कठिन मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। कोई कम करता है तो कोई ज्यादा।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले सेलिना ने अपने जुड़वा बच्चों में से एक के इ दुनिया को छोड़ कर चले जाने का दुख फैंस के साथ शेयर किया था। बता दें कि सेलिना के 2012 में दो जुड़वा बेटे हुए थे। इसके बाद सेलिना ने 2017 में दोबारा जुड़वा बेटों शमशेर और अर्थर को जन्म दिया। लेकिन प्री-मैच्योर बर्थ के कारण दोनों 2 महीने तक इन्क्यूबेटर में रहे। इसके बाद एक बेटे की हार्ट प्रॉब्लम के चलते मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static